कोलकाता : पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद से राज्य के विभिन्न इलाकों में शुरू हिंसा का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दक्षिण 24 परगना के पाथेर प्रतिमा थाना इलाके में भी हिंसा व राजनीतिक झड़प की जानकारी मिली है.
पाथेर प्रतिमा थानांतर्गत जी-2 ब्लॉक के अंतर्गत आदिवासियों के एक गांव में माकपा समर्थकों के लगभग 40 घर जला दिये गये. इस घटना में 30 माकपा समर्थक घायल हुए हैं, जिनमें से बुरी तरह से घायल पांच लोगों को डायमंड हार्बर अस्पताल में भरती कराया गया है.
दक्षिण 24 परगना जिला माकपा सचिव व पूर्व सांसद सुजन चक्रवर्ती ने इस घटना के लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, पाथेर प्रतिमा के तृणमूल विधायक समीर जाना ने इसका खंडन किया है.