19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदुस्तान बिल्डिंग अग्निकांड. लापरवाही का आरोप, एफआइआर दर्ज

कोलकाता. मध्य कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू स्थित हिंदुस्तान बिल्डिंग के पांचवे तल्ले में शनिवार रात को लगी आग की घटना के एक दिन बाद दमकल विभाग की तरफ से बीमा कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिकायत में इमारत में अग्निशमन व्यवस्था में लापरवाही बरतने का उल्लेख किया गया है. दमकल विभाग (हेडक्वार्टर) […]

कोलकाता. मध्य कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू स्थित हिंदुस्तान बिल्डिंग के पांचवे तल्ले में शनिवार रात को लगी आग की घटना के एक दिन बाद दमकल विभाग की तरफ से बीमा कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिकायत में इमारत में अग्निशमन व्यवस्था में लापरवाही बरतने का उल्लेख किया गया है. दमकल विभाग (हेडक्वार्टर) के प्रभारी सौगत रॉय ने बहुबाजार थाने में रविवार दोपहर को एफआइआर दर्ज करायी. पुलिस ने आरोप पर जांच शुरू कर दी है.
दूसरी तरफ अग्निकांड की घटना के बाद रविवार को कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी, निगम के कमिश्नर खलील अहमद के अलावा कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) पल्लव कांति घोष रविवार को घटनास्थल पर पहुंचे. हिंदुस्तान बिल्डिंग के पांचवें तल्ले में जिस जगह पर आग लगी थी उस जगह का दौरा किया. इसी बीच फॉरेंसिक विभाग के दो सदस्य भी वहां पहुंचे और पूरे स्थल का दौरा किया. जिस जगह पर आग लगी थी उस कमरे के अंदर से जले हुए तार व कुछ अन्य सबूत को कब्जे में लिया गया. यहां फॉरेंसिक विभाग के अधिकारी चियांक सरकार ने बताया कि कमरे से पर्याप्त नमूने इकट्ठे किये गये हैं. इसकी जांच करने पर आग लगने के प्रमुख स्रोत का पता लगाने में उन्हें मदद मिलेगी. जल्द से जल्द वे अपनी रिपोर्ट विभागीय डीसी को सौंपने की कोशिश करेंगे.
उधर, घटनास्थल पर गये विशेष अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) पल्लव कांति घोष ने बताया कि यह इमारत काफी पुरानी है. आग लगने की खबर पाकर इसके सुरक्षा संबंधी जांच के लिए घटनास्थल पर आये थे. मामले में कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि इमारत की स्थिति खराब होने के अलावा यहां अग्निशमन व्यवस्था का भी ख्याल नहीं रखा गया था. वे इस संबंध में दमकल मंत्री से बात करेंगे.
इमारत में अग्निशमन व्यवस्था लचर होने के आरोप को लेकर इमारत के अधिकारी बताते हैं कि पुलिस व दमकल का यह आरोप गलत है. आग लगने के बाद फायर अलार्म बजा था, जिसके कारण ही सभी को आग लगने की जानकारी मिली. जांच में वह पुलिस के सामने अपनी बातें रखेंगे.
ज्ञात हो कि मध्य कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू इलाके में शनिवार रात 10.30 बजे के करीब हिंदुस्तान बिल्डिंग के पांचवे तल्ले के एक यूनियन ऑफिस में अचानक आग लग गयी थी. दमकल विभाग के 12 इंजनों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें