हावड़ा : छेड़खानी का विरोध करने पर जान गंवाने वाले सलकिया मामले में इंसाफ की मांग को लेकर बुद्धिजीवी वर्ग की ओर से इलाके में रविवार को एक मोमबत्ती जुलूस निकाला गया. जुलूस में मृतका की मां मेनका भंडारी,भाई अमर भंडारी व दोस्त विश्वजीत बसु शामिल रहे. शांतिपूर्ण तरीके से निकली जुलूस में घटना की निंदा की गयी. मृतका की मां मेनका भंडारी ने कहा कि उनका परिवार चाहता है कि उन्हें इस मामले में न्याय मिले. जुलूस में शामिल मृतक के भाई अमर और दोस्त विश्वजीत ने मामले में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की. उल्लेखनीय है कि सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान छेड़खानी का विरोध करने को लेकर हुई पिटाई में अरूप भंडारी बुरी तरह से घायल हो गया. पांच दिनों तक अस्पताल में चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गयी. हालांकि, पुलिस ने मामले में पांच में से एक आरोपी राजू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, मामले में बाकी चार आरोपी आनंद प्रसाद, वरुण शर्मा, शुभम दुबे, संदीप तिवारी अब भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. फिलहाल मामले की जांच सीआइडी कर रही है.
Advertisement
सलकिया हत्याकांड: न्याय की मांग को लेकर निकली मोमबत्ती रैली, अरूप की मां हुईं शामिल (पो पेज चार)
हावड़ा : छेड़खानी का विरोध करने पर जान गंवाने वाले सलकिया मामले में इंसाफ की मांग को लेकर बुद्धिजीवी वर्ग की ओर से इलाके में रविवार को एक मोमबत्ती जुलूस निकाला गया. जुलूस में मृतका की मां मेनका भंडारी,भाई अमर भंडारी व दोस्त विश्वजीत बसु शामिल रहे. शांतिपूर्ण तरीके से निकली जुलूस में घटना की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement