श्री सिन्हा ने बताया कि ममता बाला ठाकुर के नामांकन पत्र के अनुसार उन्होंने महाराष्ट्र के चंद्रपुर नगरपालिका के देशबंधु चित्तरंजन दास बंगाली अपर प्राइमरी स्कूल से वर्ष 1980-81 में आठवीं पास की हैं. हालांकि उक्त नगरपालिका से प्राप्त तथ्यों के अनुसार यह पाया गया है कि वर्ष 1980-81 में वह स्कूल केवल सातवीं तक ही था. श्री सिन्हा ने बताया कि इस बाबत रविवार को वह राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें उस चिट्ठी की प्रति सौंपते हुए तृणमूल उम्मीदवर का नामांकन रद्द करने की मांग करेंगे.
राहुल सिन्हा ने कहा कि हाइकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि अगर उम्मीदवार अपने नामांकन में गलत व फरजी जानकारी देता है तो न सिर्फ उसका नामांकन खारिज किया जाता सकता है बल्कि उसके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. इस संबंध श्री सिन्हा ने कहा कि वह मुख्य चुनाव आयोग सहित केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, प्रदेश भाजपा प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह को भी पत्र लिखेंगे.