-जेल अस्पताल में हुए भर्ती, शारीरिक तौर पर अदालत आने के लिए फिट नहीं-स्वस्थ होती ही अदालत में होगी पेशी-दिल्ली व असम में एक सौ करोड़ की संपत्ति इडी ने की जब्तकोलकाता. सारधा घोटाला की जांच में आरोपी पाये जाने पर सीबीआइ के हाथो गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह बीमार होने के कारण शुक्रवार को अलीपुर अदालत में पेश नहीं हो पाये. शुक्रवार को जेल अस्पताल के डाक्टरों ने अदालत को एक पत्र भेजा. पत्र में लिखा कि मतंग सिंह की हालत गुरुवार रात को अचानक खराब हो गयी, इसके कारण उसे जेल अस्पताल में लाना पड़ा था. शुक्रवार को अदालत में पेश होने के लायक वे नहीं है. उनका हर संभव इलाज किया जा रहा है, उनकी पेशी की अगली तारीख अभी तय नहीं की गयी है. स्वस्थ होने का बाद हीं उन्हें तुरंत अदालत में पेश किया जायेगा. ज्ञात हो कि एसएसकेएम में डॉक्टरों ने उन्हें फिट करार दिया था और गुरुवार शाम छुट्टी दे दिया गया था. जिसके बाद अलीपुर सेंट्रल जेल में भेज दिया गया था. उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश होना था. मतंग सिंह की सौ करोड़ की संपत्ति इडी ने की जब्तसारधा मामले में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की दिल्ली व असम में एक सौ करोड़ रुपये की संपत्ति को केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (इडी) ने जब्त कर ली. इसमें दिल्ली में दो, नोयडा व असम में दो-दो संपत्ति शामिल है. जब्त संपत्ति की कीमत एक सौ करोड़ रुपये से ज्यादा बतायी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जेल में मतंग सिंह फिर पड़े बीमार अदालत में नहीं हुए पेश
-जेल अस्पताल में हुए भर्ती, शारीरिक तौर पर अदालत आने के लिए फिट नहीं-स्वस्थ होती ही अदालत में होगी पेशी-दिल्ली व असम में एक सौ करोड़ की संपत्ति इडी ने की जब्तकोलकाता. सारधा घोटाला की जांच में आरोपी पाये जाने पर सीबीआइ के हाथो गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह बीमार होने के कारण शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement