गोस्वामी का कार्यकाल करीब पांच महीने बचा हुआ था.सूत्रों ने कहा कि कुछ नेताओं के कहने पर गोस्वामी ने इस अधिकारी को एक अर्धसैनिक बल से दूसरे में भेजने को लेकर कथित तौर पर आदेश जारी किया था.सरकार इस अटकल के बीच सीबीआइ की रिपोर्ट की पड़ताल कर रही है कि सीबीआइ में आइपीएस अधिकारी का कार्यकाल छोटा किया जा सकता है और उसे राज्य में भेजा जा सकता है जहां से वह आया था अथवा किसी महत्वहीन पद पर भेजा जा सकता है. दूसरी ओर, गिरफ्तारी के बाद अस्वस्थ होने के बाद एसएसकेएम अस्पताल में भरती मतंग सिंह को मेडिकल बोर्ड ने स्वस्थ करार दिया है. उन्हें अस्पताल से छोड़े जाने की सिफारिश कर दी है. अस्पताल से छोड़े जाने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाना है. अस्वस्थता के कारण उन्हें अदालत में पेश नहीं किया जा सका था.
Advertisement
मतंग सिंह को एसएसकेएम के मेडिकल बोर्ड ने पाया स्वस्थ, एक आइपीएस अफसर जांच के घेरे में
कोलकाता. सारधा घोटाले के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की गिरफ्तारी रोकने के लिये सीबीआइ को कथित तौर पर प्रभावित करने का प्रयास करने के मामले में गृह सचिव अनिल गोस्वामी की पद से छुट्टी के बाद अब जांच के घेरे में एक वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी भी आ गया है. आधिकारिक सूत्रों ने […]
कोलकाता. सारधा घोटाले के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की गिरफ्तारी रोकने के लिये सीबीआइ को कथित तौर पर प्रभावित करने का प्रयास करने के मामले में गृह सचिव अनिल गोस्वामी की पद से छुट्टी के बाद अब जांच के घेरे में एक वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी भी आ गया है.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आइपीएस अधिकारी के आचरण के बारे में एक रिपोर्ट सरकार में ‘उच्च स्तर पर’ भेजी गयी है. आइपीएस अधिकारी के आचरण के बारे में गोस्वामी ने केंद्र को अवगत कराया था.
सूत्रों ने कहा कि अधिकारी ने शुरुआत में सारधा चिट फंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम से ‘आग्रह किया’ था कि सिंह से कोलकाता में नहीं, बल्कि दिल्ली में पूछताछ की जाये.आरोप है कि बाद में इस अधिकारी ने सीबीआइ की टीम से उस वक्त सिंह को गिरफ्तार नहीं करने का आग्रह किया जब जांच एजेंसी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को हिरासत में लेने का फैसला किया. मतंग सिंह पीवी नरसिंह राव के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री थे. मतंग सिंह को बीते शनिवार को सीबीआइ ने गिरफ्तार किया. गोस्वामी ने इस अधिकारी को चुना था. गोस्वामी को कल इसी मामले में गृह सचिव के पद से हटा दिया गया. आरोप है कि उन्होंने सिंह की गिरफ्तारी रोकने का प्रयास किया.
ख्याति के फोन से फंसे अनिल गोस्वामी!
नयी दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की पीए ख्याति सरदाना का नाम इन दिनों सुर्खियों में है. ख्याति वही महिला हैं, जिनके हड़काने के बाद दबाव में आये गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने मतंग सिंह की गिरफ्तारी रोकवाने के लिए सीबीआइ पर दबाव डाला था. दिलचस्प बात ये है कि गोस्वामी ने मतंग सिंह के ही फोन पर सीबीआइ अफसरों से बात की, जो रिकॉर्ड की जा रही थी. यही फोन गोस्वामी को हटाये जाने के लिए फंदा बना. ख्याति सरदाना ने मतंग सिंह के फोन से ही अनिल गोस्वामी को फोन किया था. तब मतंग सिंह के साथ ही ख्याति सरदाना थीं और उनका फोन भी ख्याति के ही पास ही था. इस मामले को लेकर अनिल गोस्वामी को गृह मंत्री के सामने अपनी सफाई देनी पड़ी, लेकिन बात नहीं बनी और उनकी कुर्सी चली गयी.
क्या कहना है ख्याति का?
ख्याति सरदाना का कहना है कि मतंग सिंह बहुत बीमार है और वो जांच में सीबीआइ को पूरी मदद कर रहे हैं, लेकिन सीबीआइ ने अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement