7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा में शामिल हुईं बांग्ला अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस से अलग होने के बाद बांग्ला अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी आज भाजपा में शामिल हो गयीं. राज्य महिला आयोग की सदस्य रहीं चटर्जी ने बताया कि अब चूंकि वह तृणमूल कांग्रेस के साथ नहीं हैं इसलिए वह आयोग की सदस्यता भी छोड रही हैं. राज्य भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा की उपस्थिति में पार्टी […]

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस से अलग होने के बाद बांग्ला अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी आज भाजपा में शामिल हो गयीं. राज्य महिला आयोग की सदस्य रहीं चटर्जी ने बताया कि अब चूंकि वह तृणमूल कांग्रेस के साथ नहीं हैं इसलिए वह आयोग की सदस्यता भी छोड रही हैं.

राज्य भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा की उपस्थिति में पार्टी से जुडने के बाद चटर्जी ने बताया ‘‘जब मैं तृकां से जुडी थी तब मैने कहा था कि मैं काम करना चाहती हूं. वहां घुटन महसूस हो रही थी और काम नहीं कर पा रही थी इसलिए इसे छोड रही हूं.’’उन्होंने बताया ‘‘मुझे लगता है कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहां मैं हर किसी को समाज के लिए काम करने का प्रयास करते देखती हूं इसलिए मुझे लगता है कि मैं इससे जुड सकती हूं.’’
पार्टी में लॉकेट का स्वागत करते हुये सिन्हा ने कहा कि उनके जुडने से भाजपा मजबूत होगी. सिन्हा ने बताया कि बोंगांव लोकसभा और किशनगंज विधानसभा सीटों पर अगले सप्ताह होने वाले उप चुनाव के लिए लॉकेट चटर्जी पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘तृकां में शामिल और भ्रष्टाचार से दूर लोगों को उनका अनुसरण करना चाहिए.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें