कल्याणी. चाकदह थाना क्षेत्र के सिमुराली में एक तालाब से सोमवार रात कल्याणी विश्वविद्यालय के कर्मचारी अरुण दास की लाश मिलने से गांव में बौखलाहट शुरू हो गयी. गुस्साये ग्रामीणों ने मृतक के छोटे भाई तरुण दास के घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. तरुण फरार है. घटना के बारे में बताया जाता है कि सिमुराली के दुई सतिन पाड़ा में मां प्रतिमा दास अपने तीन बेटों वरुण, अरुण एवं तरुण के साथ रहती थी. मंझला बेटा कल्याणी विश्वविद्यालय में नौकरी पाकर अपनी पत्नी महुआ के साथ कल्याणी के क्वार्टर में रहता था. वह हफ्ते में एक बार मां से भेंट करने आता था. कल रात भी आया था. उसे दोनों भाइयों ने भगा दिया था. वह गांव के दोस्तों से घटना के बारे में बता कर लौट गया. उसके दोस्त प्रतिमा देवी से पूछने आये, तो पता चला कि अरुण आया ही नहीं. खोजबीन करने घर के पीछे तालाब किनारे उसकी लाश मिली. पुलिस ने रात में ही लाश को कब्जे में ले लिया. पुलिस बड़े भाई वरुण से पूछताछ कर रही है. पुलिस इसे संपत्ति के लिए हत्या बता रही है.सेल्स रिप्रजेंटेटिव की सभाकल्याणी. रानाघाट में नेताजी की मूर्ति के निकट मंगलवार को ऑल बंगाल सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन की रानाघाट शाखा की तरफ से एक सभा की गयी. सभा में पार्थ राय, आशीष साहा, परिमल मजूमदार तथा अन्य वक्ताओं ने अपनी समस्याओं पर विचार व्यक्त किया. 13 एवं 14 फरवरी को हावड़ा में सभी शाखाओं की सभा होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
संदिग्ध स्थिति मेें मौत
कल्याणी. चाकदह थाना क्षेत्र के सिमुराली में एक तालाब से सोमवार रात कल्याणी विश्वविद्यालय के कर्मचारी अरुण दास की लाश मिलने से गांव में बौखलाहट शुरू हो गयी. गुस्साये ग्रामीणों ने मृतक के छोटे भाई तरुण दास के घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. तरुण फरार है. घटना के बारे में बताया जाता है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement