33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बऊबाजार में लगी भीषण आग, दमकल के 35 इंजनों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

आग ही आग : आधा दर्जन प्लाइवुड की दुकानें, गोदाम व घर जल कर हुए खाक दमकल के 35 इंजनों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू दमकल मंत्री व मेयर ने वहां पहुंच कर किया दौरा एक चाय दुकान से आग फैलने का अनुमान आग बुझाने में पांच दमकलकर्मी झुलसे मेडिकल कॉलेज […]

आग ही आग : आधा दर्जन प्लाइवुड की दुकानें, गोदाम व घर जल कर हुए खाक
दमकल के 35 इंजनों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
दमकल मंत्री व मेयर ने वहां पहुंच कर किया दौरा
एक चाय दुकान से आग फैलने का अनुमान
आग बुझाने में पांच दमकलकर्मी झुलसे
मेडिकल कॉलेज अस्पताल भरती
कोलकाता. बऊबाजार इलाके के बैंक ऑफ इंडिया क्रासिंग के पास स्थित एक प्लाइवुड के गोदाम में अचानक भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गयी. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप लेते हुए आसपास के आधा दर्जन दुकान व एक घर को चपेट में ले लिया. घटना 151 नंबर राजाराम मोहन राय सरणी में शाम 4.30 बजे के करीब घटी थी. शुरुआत में लोगों ने खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन हालात को काबू के बाहर जाते देख इसकी खबर दमकल विभाग व मोचीपाड़ा थाने को दी गयी.
जिसके बाद एक के बाद एक कुल 35 दमकल की गाड़ियां की मदद से आग पर काबू पाने का मशक्कत शुरू हो गयी. इधर कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के सदस्य भी वहां पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गये. कुल पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
कैसे लगी आग : इलाके के निवासी समीर नस्कर ने बताया कि राजाराम मोहन राय सरणी में स्थित प्लाइवुड की एक दुकान के पिछले हिस्से से शाम 4.30 बजे के करीब धुआं निकलते देखा गया. जब तक इलाके के लोग कुछ समझ पाते तब तक धुएं के साथ आग की लपटे निकलने लगी. अचानक आग की लपटे देख लोगों ने उसमें पानी डाल कर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन हालात को काबू से बाहर जाते देख लोगों ने दमकल विभाग के साथ मोचीपाड़ा थाने की पुलिस को इसकी खबर दी. कुछ लोगों का मानना है कि घटनास्थल पर प्लाइवुड की काफी दुकानें है.
उसी के बीच एक चाय की दुकान है, उसी में स्टोव पर खाना चढ़ाकर स्टोव जला छोड़ने के कारण अचानक आग फैलते हुए भयावह रूप ले ली. जबकि कुछ लोगों का यह कहना है कि घटनास्थल में दुकानों के बीच एक परिवार का घर है, उसी में सबसे पहले आग लगी, जो धीरे-धीरे कर आसपास के दुकानों को चपेट में ले लिया.
घटनास्थल पर पहुंचे दमकल विभाग के डीजी संजय मुखर्जी ने बताया कि आग की खबर पाकर दमकल की 35 इंजनों को मौके पर भेजा गया. आग शुरुआत में एक प्लाइवुड दुकान में फैली, इसी दुकान के पीछे एक बड़े जगह में एक गोदाम भी था, जिसमें काफी ज्यादा प्लाइवुड मौजूद था.
इसी से आग फैल गयी. जिसके बाद आसपास के आधे से ज्यादा दर्जन दुकान इसके चपेट में आ गये. गोदाम के पास ही एक बहुमंजिला मकान भी है, उसमें आग की लपटे पहुंचने के पहले उसमें से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आसपास के कारखाने के चारों तरफ के टीने को गैस कटर से काट कर चारों तरफ से पानी डालने के कारण पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.
होगी जांच : दमकल मंत्री
आग की खबर पाकर दमकल मंत्री जावेद खान व मेयर शोभन चटर्जी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का दौरा किया. जावेद खान ने कहा कि दमकलकर्मी काफी तत्परता से आग बुझाने में जुट गये, इसके कारण ही जल्द से जल्द आग पर काबू पाने में कामयाबी मिली. पांच दमकलकर्मी आग बुझाने में हल्का झुलस गये है, सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है.
दुकानों में अग्निशमन उपकरण मौजूद था या नहीं दमकल विभाग इसकी जांच करेगी. सोमवार रातभर घटनास्थल पर दमकल की इंजनों को रखा जायेगा, जिससे देर रात को अगर फिर से मलबे से आग फैली तो तुरंत काबू पाने की कोशिश शुरू होगी. मंगलवार को फॉरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल का दौरा कर आग लगने के प्राथमिक कारण का पता लगाने की कोशिश करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें