कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के यादवपुर के एक व्यापारी का उनके साथी कारोबारी के साथ असम में अपहरण होने का मामला सामने आया है. व्यापार के सिलसिले में एक बिजनेस पार्टनर जय विश्वास (33) के साथ कारोबारी उज्जवल कांति मजूमदार (31) 25 जुलाई को असम गये थे. वहां पहुंचने के बाद से दो दिन तक उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था. गत 29 जुलाई की शाम को फोन कर अपहर्ताओं ने फिरौती के लिए उज्जवल के परिवार से डेढ़ करोड़ रुपये की मांग की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद उज्जवल के जीजा आनंद धीमान ने यादवपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी है.
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक, यादवपुर के श्री कॉलोनी में उज्जवल कांति मजूमदार अपने परिवार के साथ रहते हैं. आजादगढ़ में उनका एक दफ्तर है. अपने साथी जय प्रकाश विश्वास के साथ मिलकर वह व्यापार करते हैं. हाल में दोनों ने मिलकर एक ऐसा गिलास बनाने का दावा किया जिससे दर्जनों बार सर्बत पीने के बावजूद सुगर की बीमारी नहीं होगी. इसी गिलास की बिक्री के सिलसिले में उज्जवल अपने साथी जय के साथ 25 जुलाई को असम के लिए घर से निकले थे. 26 जुलाई को वहां पहुंचने के बाद उज्जवल ने अपने परिवार वालों से आखिरी बार बात की थी. इसके बाद 27 और 28 जुलाई को उनका कोई फोन नहीं आया.
29 जुलाई की शाम 6.45 बजे उज्जवल के जीजा आनंद धीमान के घर पर असम से फोन आया. फोन में उज्जवल और जय के अपहरण की जानकारी देते हुए परिवार वालों से 1.5 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की गयी.
यादवपुर थाने में शिकायत दर्ज
दोनों व्यापारियों का व्यापार स्थल आजादगढ़ इलाके में होने के कारण आनंद धीमान ने इसकी शिकायत यादवपुर थाने में दर्ज करायी. आनंद ने पुलिस को बताया कि वे पेशे से टीवी सीरियल बनाने का काम करते हैं. अपने व्यापार के अलावा उज्जवल उनके साथ उनके इस काम में भी हाथ बटाते थे. उज्जवल के साथ मिलकर काम करने वाला उनका पार्टनर जय विश्वास असम का रहने वाला है. उज्जवल असम के कोकराझार इलाके में गये थे. इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा है. घटना की जानकारी के बाद अपहर्ताओं ने असम के अलग-अलग नंबर से तीन बार उनके घर पर फोन किया. फिरौती की रकम कम करने का आग्रह किया गया, पर वे नहीं माने.