19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंडों का संरक्षण करेगा डब्ल्यूडब्ल्यूएफ

कोलकाता: असम में एक सींग वाले गैंडों की संकटग्रस्त प्रजाति को विलुप्त होने से बचाने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने लोगों को जागरूक करने और फंड जुटाने के लिए एक बुक स्टोर के साथ हाथ मिलाया है. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि सिंह ने कहा कि इस साङोदारी से हमारे गैंडा संरक्षण कार्यक्रम और वन्य […]

कोलकाता: असम में एक सींग वाले गैंडों की संकटग्रस्त प्रजाति को विलुप्त होने से बचाने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने लोगों को जागरूक करने और फंड जुटाने के लिए एक बुक स्टोर के साथ हाथ मिलाया है. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि सिंह ने कहा कि इस साङोदारी से हमारे गैंडा संरक्षण कार्यक्रम और वन्य जीवन से जुड़े सवालों को मदद मिलेगी. एक बेहतर प्राकृतिक पर्यावरण बनाने के लिए हम मिलकर किताबों और छोटे-छोटे कार्यक्रमों के जरिये युवा पीढ़ी के लोगों तक अपनी पहुंच बनायेंगे.

दुनिया की सबसे संकटग्रस्त प्रजातियों में से एक गैंडों का शिकार उनकी सींग के लिए किया जाता है. एशियाई दवाओं में इस्तेमाल किया जानेवाला यह सींग महंगे दामों पर बिकता है. कई सालों से गैंडों के निवास तबाह होने के कारण आज ये विलुप्त होने के कगार पर हैं. जंगलों में अब सिर्फ 2700 गैंडे ही बचे हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर के संयुक्त प्रयास से आयोजित समारोहों, अभियानों और कार्यशालाओं के जरिये पर्यावरण में रुचि रखनेवाले युवा बहुत कुछ सीख सकेंगे.

बुक स्टोर पर होनेवाले हर आर्थिक लेन-देन में से कुछ अंश डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के ‘वाइल्ड विजडम क्विज’ के लिए जायेगा. यह क्विज पर्यावरण शिक्षा पर आधारित एक कार्यक्रम है, जो युवा पीढ़ी को प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण के महत्व और चिंता के बारे में जागरूक करता है. बुक स्टोर की राष्ट्रीय श्रृंखला को चलानेवाले एपीजे सुरेंद्र समूह की निदेशक प्रीति पॉल ने कहा कि प्रकृति के लिए कुछ करने में अपनी ऊर्जा लगाने में उनका दृढ़ यकीन है और ऐसा करने के लिए यह एक बढ़िया अवसर है. वह डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के संरक्षण कार्यक्रमों के लिए फंड जुटाने और जागरूकता फैलाने की ओर ध्यान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें