Advertisement
बहुत कुछ आग से खाक
आग : महानगर में चार अलग-अलग जगहों पर लगी आग शनिवार रात से रविवार सुबह तक आग लगी कोलकाता : शनिवार देर रात से लेकर रविवार सुबह तक महानगर के चार जगहों में आग लगने की घटनाएं घटी. इन घटनाओं में कहीं गोदाम जल कर राख हो गया, तो कहीं घर के स्टोर रूम में […]
आग : महानगर में चार अलग-अलग जगहों पर लगी आग
शनिवार रात से रविवार सुबह तक आग लगी
कोलकाता : शनिवार देर रात से लेकर रविवार सुबह तक महानगर के चार जगहों में आग लगने की घटनाएं घटी. इन घटनाओं में कहीं गोदाम जल कर राख हो गया, तो कहीं घर के स्टोर रूम में आग लग गयी. वहीं, इंटाली में एक गोदाम में लगी आग में गोदाम के साथ वहां खड़ी दो बाइक भी जल गयी. जबकि बेहला इलाके में एक गैस रिपेयरिंग की दुकान में अचानक सिलेंडर फटने से दो कर्मचारी झुलस गये.
बड़तल्ला : गोदाम में आग
आग लगने की पहली घटना बड़तल्ला इलाके में घटी. यहां एक गारमेंट के गोदाम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग 31 नंबर बड़तल्ला स्ट्रीट स्थित एक गारमेंट के गोदाम में शनिवार देर रात 2.30 बजे के करीब लगी थी. लोगों ने तत्कल इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी. जिसके बाद एक के बाद एक कुल पांच इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंच कर आग बुझाने में जुट गये. तीन घंटे की मशक्कत के बाद रविवार तड़के 5.30 बजे के करीब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. लोगों का कहना है कि देर रात को आग लगने से आसपास के घरों में सोये लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है.
इंटाली में दो बाइक क्षतिग्रस्त
दूसरी घटना इंटाली इलाके में घटी. यहां मोती झील लेन में एक गोदाम में अचानक आग लगने से इलाके के लोग दहशत में आ गये. आग रविवार तड़के 4 बजे के करीब लगी थी. आग आसपास के इलाके में फैले नहीं इसके कारण आसपास के लोग गोदाम में घरों से पानी निकाल कर डालने लगे. इसकी जानकारी दमकल विभाग को देने पर दो इंजनों को वहां भेज कर आग पर काबू पाने की कोशिश की जाने लगी. दो घंटे की मशक्कत के बाद सुबह छह बजे के करीब आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में गोदाम के अंदर रखी दो मोटरसाइकल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. देर रात को आग लगने के कारण किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
स्टोर रूम में लगी आग
आग लगने की तीसरी घटना पार्क स्ट्रीट में रविवार दोपहर हुई. आग पार्क स्ट्रीट इलाके के पांच नंबर रीपन स्ट्रीट में एक दो मंजिला इमारत के पहले तल्ले में एक स्टोर रूम में लगी थी. इलाके के लोगों ने बताया कि सुबह 11.30 बजे के करीब अचानक स्टोर रूम के अंदर से धुआं निकलते देखा गया. लोगों ने इसकी खबर दमकल विभाग को दी, इसके साथ ही पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. इमारत से लोगों को बाहर निकाल लिया गया. दमकल के एक इंजन ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस आग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
सिलिंडर फटने से दो झुलसे
बेहला इलाके में एक गैस रिपेयरिंग की दुकान में अचानक सिलेंडर फटने से दो कर्मचारी झुलस गये. दोनों ही झुलसे कर्मियों को तत्काल विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया. इसकी सूचना दमकल विभाग को देने पर एक इंजन के साथ दमकल कर्मी वहां पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गये. लोगों ने बताया कि इस दुकान में बेल्डिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान सिलेंडर फटा गया. इस दुकान के पास एक ज्वेलरी शॉप भी है, आग से उस दुकान में भी नुकसान पहुंचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement