तत्काल पांच इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंच कर आग बुझाने में जुट गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि 66 नंबर डीसी दे रोड में एक प्लास्टिक व एक रबड़ का गोदाम है. इसमें से एक गोदाम के अंदर आग लग गयी थी. जब तक दमकल विभाग के कर्मी वहां पहुंचते, तब तक आग दूसरे गोदाम में फैल गयी थी.
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए घटनास्थल पर दमकल के और तीन इंजनों को वहां भेजा गया. तकरीबन दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू में करने की कोशिश की गयी. स्थानीय लोगों ने भी दमकल कर्मियों की काफी मदद की. आग लगने की खबर के साथ ही आसपास के घरों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. आग से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. फॉरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल का दौरा कर आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश करेगी.