19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

185 दुर्लभ प्रजाति के कछुए जब्त

कोलकाता. गाईघाटा थाना अंतर्गत कलंची सीमा से बीएसएफ ने गुरुवार रात विरल प्रजाति के 185 कछुए जब्त किये. ये सभी एशियन ब्लैक प्रजाति के कछुए हैं. जब्त कछुओं की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 11 लाख रुपये है. उक्त कछुओं को बांग्लादेश में तस्करी करने की योजना थी. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार […]

कोलकाता. गाईघाटा थाना अंतर्गत कलंची सीमा से बीएसएफ ने गुरुवार रात विरल प्रजाति के 185 कछुए जब्त किये. ये सभी एशियन ब्लैक प्रजाति के कछुए हैं. जब्त कछुओं की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 11 लाख रुपये है. उक्त कछुओं को बांग्लादेश में तस्करी करने की योजना थी. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार रात कलंची सीमा पर दो व्यक्ति दो बड़े-बड़े कपड़े के बैग में इन कछुओं को लेकर बांग्लादेश की ओर जा रहे थे. बीएसएफ जवानों ने उन दोनों को रुकने के लिए कहा, लेकिन दोनों बैग को फेंक कर बांग्लादेश की ओर से भागने लगे. बीएसएफ ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन रात के अंधेरे और कोहरे का फायदा उठा कर दोनों बांग्लादेश की ओर भागने में कामयाब हो गये. बीएसएफ के जवानों ने तलाशी के बाद वहां से दो बैग बरामद किये. बैग में दुर्लभ प्रजाति के कछुए थे. इतनी बड़ी संख्या में दुर्लभ प्रजाति के कछुए हाल में नहीं जब्त किये गये थे. बीएसएफ के अधिकारियों ने घटना की सूचना फौरन वन विभाग और बनगांव कस्टम अधिकारियों को दी. उन कछुओं को कस्टम अधिकारियों के माध्यम से वन विभाग को सौंप दिया गया. इन कछुओं को बंगाल ब्लैक कछुआ, बर्मीज ब्लैक कछुआ, कोचीन ब्लैक कछुआ, पार्कर ब्लैक कछुआ और श्रीलंका ब्लैक कछुआ के नाम से जाना जाता है. इसका मांस स्वादिष्ट होने की वजह से काफी मांग रहती है. बांग्लादेश और म्यांमार में ये कछुए विलुप्त होने के कगार पर हैं. दक्षिणी-पूर्वी एशिया के बाजार में इस एक कछुए की कीमत दो हजार अमेरिकन डालर से ज्यादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें