13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में शिया मसजिद पर विस्फोट, 20 की मौत

कराची. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जुमे की नमाज के दौरान एक शिया मसजिद पर शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गये. कराची के तकरीबन 470 किलोमीटर उत्तर शिकारपुर के लखी डार इलाके में इस विस्फोट में शिया इमामबारगाह की छत ढह गयी. […]

कराची. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जुमे की नमाज के दौरान एक शिया मसजिद पर शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गये. कराची के तकरीबन 470 किलोमीटर उत्तर शिकारपुर के लखी डार इलाके में इस विस्फोट में शिया इमामबारगाह की छत ढह गयी. वहां लोग जुमे की नमाज अदा करने के लिए जमा हुए थे.वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल्ला मेहर ने बताया : यह इमामबारगाह के अंदर एक बड़ा धमाका था, जो किसी रिमोट उपकरण से कराया गया था. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि अस्थाई इमारत की छत पूरी तरह ढह गयी, जिससे कई लोगों की मौत हो गयी. निजी मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि यह आत्मघाती हमला हो सकता है. जिला सिविल अस्पताल के डॉ शौकत अली ने बताया कि जुमे की नमाज के दौरान हमले में 20 लोगों की मौत हो गयी. तकरीबन 50 अन्य घायल हो गये.शिकारपुर के एसएसपी साकिब इस्माइल मेमन ने पत्रकारों को बताया मलबे से बड़ी संख्या में पीडि़तों को निकाला गया है. घायलों में से कई की हालत नाजुक बतायी जा रही है. मेहर ने बताया कि विस्फोट स्थल पर अफरातफरी मची थी, क्योंकि घायलों की संख्या ज्यादा है और लोगों को निकटवर्ती अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.स्थानीय सांसद शहरयार मेहर ने बताया कि इलाके के अस्पतालों में इस तरह की बड़ी आपदा से निबटने के लिए आवश्यक स्टाफ या उपकरण नहीं हैं. मेहर ने कहा : हमें जो बताया जा रहा है, इस त्रासदपूर्ण घटना में कम से कम 30 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है और यह संख्या बढ़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें