14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जज के तबादले की मांग पर अड़े वकील

कोलकाता: श्रीरामपुर कोर्ट में कार्यरत वकीलों ने वहां के एक जज मन्ना क्रांता साहा का बॉयकाट कर दिया है. सात जनवरी से वकीलों ने जज का बॉयकाट किया है. इस संबंध में चर्चा करने के लिए श्रीरामपुर कोर्ट के बार काउंसिल के सचिव व अध्यक्ष राज्य बार काउंसिल के प्रतिनिधियों से मिलने पहुंचे थे. बार […]

कोलकाता: श्रीरामपुर कोर्ट में कार्यरत वकीलों ने वहां के एक जज मन्ना क्रांता साहा का बॉयकाट कर दिया है. सात जनवरी से वकीलों ने जज का बॉयकाट किया है. इस संबंध में चर्चा करने के लिए श्रीरामपुर कोर्ट के बार काउंसिल के सचिव व अध्यक्ष राज्य बार काउंसिल के प्रतिनिधियों से मिलने पहुंचे थे.

बार काउंसिल के कार्यकारी सदस्य उत्तम मजूमदार ने बताया कि गुरुवार को बार काउंसिल में हुई बैठक में श्रीरामपुर कोर्ट प्रतिनिधियों ने बताया कि वह जज मन्ना क्रांता साहा वकीलों के साथ र्दुव्‍यवहार करते हैं. इसलिए उन लोगों ने उनके तबादले की मांग की है. उनके तबादले की मांग को लेकर ही वकील बॉयकाट पर हैं. बैठक में बार काउंसिल ने फैसला किया है कि शुक्रवार को बार काउंसिल का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीरामपुर कोर्ट जायेगा और वहां के वकीलों के साथ बातचीत करेगा. इसके साथ-साथ जिला जज व अन्य जजों के साथ भी बैठक होगी. बैठक के बाद एक जांच रिपोर्ट वह हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पास जमा करेंगे.

गौरतलब है कि सात जनवरी को श्रीरामपुर कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव रामचंद्र घोष एक मामले के संबंध में उक्त जज के पास गये थे, लेकिन वह मामले की सुनवाई नहीं करते हुए उनको काफी समय तक कोर्ट के अंदर बैठा कर रखा और उसके बाद मामले की सुनवाई नहीं की. इसके बाद बार एसोसिएशन ने उक्त जज का बायकाट करने की घोषणा की.
जानकारी के अनुसार, वेस्ट बंगाल न्यायिक सर्विस के पांच प्रतिनिधि दल ने मुख्य न्यायाधीश के समक्ष जज की सुरक्षा के लिए एक ज्ञापन सौंपा था. गुरुवार को उक्त जज मंदाक्रांता साहा, हुगली जिला प्रभार प्राप्त हाइकोर्ट की न्यायाधीश निशिथा मात्रे से मिले, हालांकि इस संबंध में उन्होंने संवाददाताओं से कुछ नहीं कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें