28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनागाछी से मुक्त करायी गयी आगरा की किशोरी

कोलकाता: जिस्मफरोशी की कलंकित दुनिया में गुम होने से पहले एक किशोरी को बचा लिया गया. उसे महानगर के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी से रिहा करा लिया गया. वह 16 वर्ष की है और आगरा की रहनेवाली है. उसे आगरा से लाकर सोनागाछी में जबरन देह व्यापार कराने की कोशिश की जा रही […]

कोलकाता: जिस्मफरोशी की कलंकित दुनिया में गुम होने से पहले एक किशोरी को बचा लिया गया. उसे महानगर के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी से रिहा करा लिया गया. वह 16 वर्ष की है और आगरा की रहनेवाली है. उसे आगरा से लाकर सोनागाछी में जबरन देह व्यापार कराने की कोशिश की जा रही थी. सूचना पाकर लालबाजार के इम्मोरल ट्रैफिकिंग (आइटी) विभाग की टीम ने छापेमारी की.

मौके से एक महिला समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम लक्खी सिंह अग्रवाल (55), कपिल सिंह (34) और मोहम्मद रशीद खान (30) बताये गये हैं.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक किशोरी को आगरा से कोलकाता लाकर उसे उसकी मरजी के खिलाफ देह व्यापार कराये जाने की जानकारी पुलिस को एक एनजीओ की मदद से मिली थी. इस सूचना के बाद पुलिस की टीम सोनागाछी पहुंची और छापेमारी कर एक कमरे से किशोरी को रिहा करा लिया. उसे एक सुधार गृह में रखा गया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला व दो युवक हैं. उनमें एक युवक जो किशोरी को लेकर आया था, दूसरा उसके कमरे में रात गुजारने आया था और एक महिला को किशोरी को घर में रखने के लिए गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें