मौके से एक महिला समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम लक्खी सिंह अग्रवाल (55), कपिल सिंह (34) और मोहम्मद रशीद खान (30) बताये गये हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक किशोरी को आगरा से कोलकाता लाकर उसे उसकी मरजी के खिलाफ देह व्यापार कराये जाने की जानकारी पुलिस को एक एनजीओ की मदद से मिली थी. इस सूचना के बाद पुलिस की टीम सोनागाछी पहुंची और छापेमारी कर एक कमरे से किशोरी को रिहा करा लिया. उसे एक सुधार गृह में रखा गया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला व दो युवक हैं. उनमें एक युवक जो किशोरी को लेकर आया था, दूसरा उसके कमरे में रात गुजारने आया था और एक महिला को किशोरी को घर में रखने के लिए गिरफ्तार किया गया.