कोलकाता: सीआइडी अधिकारी बता कर बड़ाबाजार के व्यापारी से 78 लाख रुपये ऐंठने के मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों के खिलाफ बड़ाबाजार के एक अन्य व्यापारी ने 40 लाख रुपये हड़पने की शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित व्यापारी हीरालाल जोशी आरमेनियन स्ट्रीट में एक मकान के तीसरे तल्ले पर मनी ट्रांसफर के काम से जुड़े हैं.
उन्होंने गिरफ्तार पुलिसवालों की करतूत व उनकी हकीकत जानने के बाद बड़ाबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस को उन्होंने बताया कि 29 जून को सीआइडी अधिकारी का परिचय देते हुए अचानक उनके दफ्तर में भी कुछ लोग आ धमके थे. दफ्तर में छानबीन के बाद ये लोग वहां से 40 लाख रुपये को काला धन बताते हुए अपने कब्जे में लेकर भाग गये. घटना के बाद से उन लोगों को वह सीआइडी अधिकारी ही समझ रहे थे. लेकिन रवींद्र सरणी इलाके में 25 जुलाई की घटना से परदा उठने के बाद इस आरोप में जिस तरह से पुलिस वाले गिरफ्तार हुए. इसे देख कर उन्हें भी शक हुआ और उन्होंने मामले के तकरीबन एक महीने बाद इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाने में दर्ज करायी.
शिनाख्त करायी
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लब कांति घोष ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद हीरालाल के सामने सातों आरोपियों को पेश किया गया. जहां हीरालाल ने उन सभी को पहचान लिया और उन्हीं द्वारा उनके दफ्तर से 40 लाख रुपये ले भागने की बात कही. पल्लब ने बताया कि पहले मामले में सत्यनारायण ने 78 लाख रुपये ऐंठे जाने की शिकायत की थी, लेकिन इस मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों से 80 लाख रुपये बरामद किये गये. हीरा लाल की शिकायत पर गौर करें तो दोनों मामले में कुल एक करोड़ 18 लाख रुपये ऐंठे जाने का मामला सामने आया है, लेकिन सिर्फ 80 लाख ही बरामद हुए हैं. बाकी रुपये को बरामद करने का सिलसिला जारी है. उधर, सोमवार को राइटर्स के सामने से गिरफ्तार तपन चटर्जी को मंगलवार को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने उसे 11 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि रवींद्र सरणी के व्यापारी सत्यनारायण से 78 लाख हड़पने में कोलकाता पुलिस के स्पेशल ब्रांच में कार्यरत जैनुल आबेदिन (36) व हफिजुर रहमान (46), आइबी में कार्यरत वाजिद मोमिन (26), सियालदह ट्रैफिक गार्ड के कांस्टेबल बजले अहमद (37), व्यापारी छत्तर सिंह सिंघी (42), कृषि विपणन दफ्तर में कार चालक तपन चटर्जी (42) और छत्तर सिंह सिंघी के साथी नजमुल हक (42) को गिरफ्तार किया गया है.