कोलकाता. अपने घरेलू मैदान ईडेन गार्डन की सराहना करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि इस मैदान पर उन्होंने कई यादगार पल बिताया है जहां टेस्ट कप्तान के रूप में उनका रिकार्ड सभी मैच जीतने का है. 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए सौरभ ने कहा कि मैंने अपना क्रिकेट जीवन 14 बरस की उम्र में यहीं से शुरू किया और ओडि़शा के खिलाफ यहां शतक जमाया. यह ऐसा मैदान है जिसने मुझे कभी निराश नहीं किया. मैंने यहां टेस्ट कप्तान के रूप में कोई मैच नहीं गंवाया. बेशक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बेहद विशेष रहा. बायें हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने यहां चार मैचों में भारत की अगुआई की और टीम ने सभी मैच जीते. ईडेन गार्डेन-लिजेंड एंड रोमांस नामक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि संन्यास लेने से एक साल पहले 2007 में यहां पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ कर उन्होंने अपना सबसे बड़ा लक्ष्य पूरा किया. गौरतलब है कि एक दिसंबर 2007 को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए सौरभ ने ईडेन में अपना एकमात्र टेस्ट शतक बनाया था. 150 साल का जश्न मना रहे ईडन के बारे में सौरभ ने कहा कि मेेरे नर्वस होने का सबसे बड़ा कारण या डर यह था कि मेरा कैरियर शायद ईडेन पर शतक के बिना ही खत्म हो जाये, भाग्य से मैं ऐसा करने में भी सफल रहा. वे पल अभी भी मेरे लिए यादगार हैं. इस किताब को पूर्व क्रिेकटर राजू मुखर्जी ने लिखा है.
Advertisement
मेरे कैरियर में ईडेन का विशेष स्थान: सौरभ
कोलकाता. अपने घरेलू मैदान ईडेन गार्डन की सराहना करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि इस मैदान पर उन्होंने कई यादगार पल बिताया है जहां टेस्ट कप्तान के रूप में उनका रिकार्ड सभी मैच जीतने का है. 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए सौरभ ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement