कोलकाता. लेकटाउन अंचल की अग्रणी सामाजिक संस्था इस्ट कोलकाता नागरिक फाउंडेशन ने अपने सेवा कार्यों की फेहरिश्त में नया आयाम जोड़ते हुए नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन भी प्रारंभ कर दिया. इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष प्रीतम दफ्तरी व सचिव अशोक भरतिया ने बताया कि शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों की देखरेख में अब लेकटाउन के बी ब्लॉक स्थित संस्था के प्रांगण में ही नेत्र ऑपरेशन किये जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि अंचल में जरूरतमंद लोगों को नेत्र समस्याओं से निजात दिलाने की भावना से ही इस उपक्रम को शुरू किया गया है. गौरतलब है कि संस्था की ओर से लेकटाउन अंचल में आथोपैडिक, होम्योपैथिक व महिला रोगों का नि:शुल्क परीक्षण व उपचार किया जाता है. संस्था के नूतन उपक्रम के प्रभारी दिलीप सराफ ने बताया कि संस्था की ओर से सुदूर इलाकों में नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर भी लगाये जायेेंगे. नए उपक्रम की सफलता हेतु मनोज बंका व अन्य सभी कार्यकर्ता सक्रिय हैं.
Advertisement
नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन सेवा शुरू
कोलकाता. लेकटाउन अंचल की अग्रणी सामाजिक संस्था इस्ट कोलकाता नागरिक फाउंडेशन ने अपने सेवा कार्यों की फेहरिश्त में नया आयाम जोड़ते हुए नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन भी प्रारंभ कर दिया. इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष प्रीतम दफ्तरी व सचिव अशोक भरतिया ने बताया कि शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों की देखरेख में अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement