27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसबा में भाजपा समर्थकों पर हमला

कोलकाता. कसबा में भाजपा समर्थकों पर तृणमूल समर्थकों द्वारा हमला करने की घटना को लेकर इलाके में रोष व्याप्त है. घटना सोमवार की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 26 जनवरी को भाजपा समर्थक तिरंगा फहरा रहे थे, इसी बीच कुछ तृणमूल समर्थकों ने वहां हंगामा कर तिरंगे के पास तृणमूल पार्टी का झंडा लगा […]

कोलकाता. कसबा में भाजपा समर्थकों पर तृणमूल समर्थकों द्वारा हमला करने की घटना को लेकर इलाके में रोष व्याप्त है. घटना सोमवार की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 26 जनवरी को भाजपा समर्थक तिरंगा फहरा रहे थे, इसी बीच कुछ तृणमूल समर्थकों ने वहां हंगामा कर तिरंगे के पास तृणमूल पार्टी का झंडा लगा दिया. इस घटना को लेकर काफी समय तक इलाके में तनाव का माहौल दिखा. बाद में दोनों ही पक्ष के तरफ से कसबा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बेलियाघाटा में तृणमूल के दो गुट आपस में भिड़ेदूसरी तरफ बेलियाघाटा इलाके में तृणमूल के दो गुट आपस में भिड़ गये. घटना बेलियाघाटा मेन रोड इलाके में सोमवार की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक क्लब में दखल को लेकर तृणमूल के दो गुट आपस में भिड़ गये. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर इलाके में पुलिस पिकेट लगा दी गयी है. इस दौरान इलाके में बमबाजी व पथराव की भी खबर है. हालांकि पुलिस ने बमबाजी की खबर से इनकार किया गया है.ड्राइंग प्रतियोगिता के दौरान झड़पकरया इलाके में ड्राइंग प्रतियोगिता के दौरान माकपा व तृणमूल समर्थक आपस में उलझ गये. घटना की जानकारी पाकर करया थाने की पुलिस ने वहां पहुंची और स्थिति को काबू में किया. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें