कोलकाता. बड़ाबाजार लाइब्रेरी के आचार्य विष्णुकांत शास्त्री सभागार में रंगकर्मी विमल लाठ की अध्यक्षता में एक त्रिवेणी कार्यक्रम (लाईब्रेरी का 115 वां स्थापना दिवस, बसंत पंचमी व निराला जयंती) का आयोजन किया गया. समारोह का मुख्य आकर्षण कवि सम्मेलन व एकलव्य सम्मान था. सरस्वती वंदना मंजू बैद ने की. मंत्री अशोक गुप्ता स्वागत भाषण के साथ लाइब्रेरी के गौरवशाली इतिहास की चर्चा की. कालीदास सम्मान से सम्मानित रंगकर्मी विमल लाठ ने बसंत पंचमी और सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के साहित्य पर प्रकाश डालते हुए उनके साथ बिताये गये कुछ अमूल्य क्षणों को बड़े ही रोचक ढंग से सुनाया. राज मिठौलिया, संजय सनम, नंदलाल रौशन, कालीप्रसाद जायसवाल, जय कुमार रुसवा, रवि प्रताप की कविताओं ने लोगों का मन मोह लिया. संचालन कवि डॉ गिरिधर राय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रेमशंकर त्रिपाठी ने युवा पीढ़ी को साहित्य से जुड़ने का सुझाव दिया. द्वितीय भाग में सीए हरिराम अग्रवाल (संयोजक) ने लाइब्रेेरी में चल रहे स्टडी सकि र्ल की उपलब्धियों को बहुत ही प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करते हुए एकलव्य सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों के नामों की घोषणा की. शिशिर बाजोरिया ने छात्राओं को एकलव्य सम्मान (2014) से सम्मानित किया. महावीर प्रसाद अग्रवाल(वैद्य), सीए रंजीत अग्रवाल, कुसुम लुंडिया व अन्य उपस्थित थे. जयगोपाल गुप्ता, सुनील मोर, सीके जैन, विराट शर्मा आदि सक्रि य रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बड़ाबाजार लाइब्रेरी में त्रिवेणी कार्यक्रम का आयोजन
कोलकाता. बड़ाबाजार लाइब्रेरी के आचार्य विष्णुकांत शास्त्री सभागार में रंगकर्मी विमल लाठ की अध्यक्षता में एक त्रिवेणी कार्यक्रम (लाईब्रेरी का 115 वां स्थापना दिवस, बसंत पंचमी व निराला जयंती) का आयोजन किया गया. समारोह का मुख्य आकर्षण कवि सम्मेलन व एकलव्य सम्मान था. सरस्वती वंदना मंजू बैद ने की. मंत्री अशोक गुप्ता स्वागत भाषण के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement