22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछली पकड़ने के दौरान दर्दनाक मौत

गले में जिंदा कवई मछली फंसने से हुई मौतकोलकाता : नैहाटी थाना अंतर्गत कांकिनाड़ा के मादराल गांव में स्थित एक तालाब में मछली पकड़ने के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक का नाम चंदन मलिक बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, चंदन तालाब में पहले एक जिंदा कबई मछली को पकड़ा. उसी […]

गले में जिंदा कवई मछली फंसने से हुई मौत
कोलकाता : नैहाटी थाना अंतर्गत कांकिनाड़ा के मादराल गांव में स्थित एक तालाब में मछली पकड़ने के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक का नाम चंदन मलिक बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, चंदन तालाब में पहले एक जिंदा कबई मछली को पकड़ा.

उसी दौरान एक अन्य छोटी मछली पर उसकी नजर पड़ी. उसने हड़बड़ी में उस मछली को अपने मुंह में दांत से दबा कर रखा और दूसरी मछली पकड़ने लगा. उसी दौरान मछली छटपटायी और दांत से छूट कर वह उसके गले में फंस गयी. चंदन को छटपटाते देख उसके दोस्तों ने उसे नैहाटी जनरल अस्पताल पहुंचाया.

डॉक्टरों ने मछली निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन चंदन ने दम तोड़ दिया . डॉक्टरों का कहना है कि सांस नली में मछली फंसने के कारण उसकी मौत हुई. इस अनहोनी घटना से इलाके में शोक है. उधर, चंदन अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गया है. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें