कोलकाता: बेहला एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा शहर की सैर शुरू करने के बाद राज्य सरकार नये स्थानों की तलाश कर रही है. राज्य के पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु नारायण चौधरी ने बताया कि अब हमलोग दीघा, हल्दिया व गंगासागर तक हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू करने की सोच रहे हैं.
हेलीकॉप्टर सेवा को हम लोग राज्य के दूसरे हिस्सों तक बढ़ाने के प्रति उत्सुक हैं और इस विषय पर जल्द ही विचार-विमर्श किया जायेगा. श्री चौधरी ने बताया कि जल्द ही वह हल्दिया व सागरद्वीप का दौरा कर इन इलाकों को हेलीकॉप्टर सर्विस से जोड़ने के बारे में जिला अधिकारियों से बातचीत करेंगे. पर्यटन मंत्री ने कहा कि दीघा व सागरद्वीप को हेलिकॉप्टर परिसेवा से जोड़ने पर इन इलाकों में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. वहीं, हल्दिया में यह परिसेवा उद्योगपतियों को काफी आकर्षित कर सकता है.
पांच अगस्त को बैठक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मुद्दे पर पर्यटन मंत्री आगामी पांच अगस्त को परिवहन मंत्री मदन मित्र, हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करने वाली कंपनी पवन हंस के प्रतिनिधियों व दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद ही अंतिम फैसला लिया जायेगा. श्री चौधरी ने बताया कि महानगर में पवन हंस द्वारा शुरू किये गये हेलीकॉप्टर सर्विस को काफी पसंद किया जा रहा है. इसे देखते हुए हम लोग इस परिसेवा का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं.
वहीं, पवन हंस के जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) संजय कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा के विस्तार के मुद्दे पर हमलोगों ने मंत्रियों व अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि प्रस्ताव पर आगे बढ़ने से पहले हमलोग इस परियोजना को हर तरफ से परख कर देखेंगे. फिलहाल जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिया गया है और जरूरी बुनियादी सुविधा के लिए हमलोग जल्द ही दुर्गापुर एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ एक समझौता करने जा रहे हैं. श्री कुमार ने बताया कि पवन हंस, आपदा प्रबंधन व राज्य के दूरदराज इलाकों में मेडिकल टीम भेजने के लिए भी राज्य सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है. गौरतलब है कि महानगर में हाल ही में चालू किये गये हेलीकॉप्टर सर्विस में हेलीकॉप्टर द्वारा शहर की दस मिनट की सैर के लिए प्रति व्यक्ति 1700 रुपये अदा करना पड़ा है. एक वक्त में दस लोग हेलीकॉप्टर की सैर कर सकते हैं.