Advertisement
पुलिस की पिटाई में घायल हत्यारोपी ने तोड़ा दम
पुलिस पर लॉकअप में जम कर पिटाई करने का लगा था आरोप एसएसकेएम अस्पताल में लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया तीन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज मानवाधिकार संगठनों ने की जांच की मांग मालदा : हत्या के एक मामले में पुलिस के कब्जे में रहे ओबाइदुर रहमान (52) की आखिरकार मौत हो […]
पुलिस पर लॉकअप में जम कर पिटाई करने का लगा था आरोप
एसएसकेएम अस्पताल में लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
तीन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज
मानवाधिकार संगठनों ने की जांच की मांग
मालदा : हत्या के एक मामले में पुलिस के कब्जे में रहे ओबाइदुर रहमान (52) की आखिरकार मौत हो गयी. आरोप है कि पुलिस लॉकअप में उसकी जम कर पिटाई हुई थी. शुक्रवार को जब इलाज के लिए उसे मालदा से कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कोलकाता में ही पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिवारवालों को सौंप दिया गया. ओबाइदुर रहमानकी मौत की खबर लगने के बाद से ही मालदा के हरिश्चंद्रपुर थाना के अंतर्गत उसके गांव सोनाकुल में भारी तनाव है.
मानवाधिकार संगठनों ने आंदोलन की धमकी दी है. एपीडीआर के जिला सचिव ने बताया है कि ओबाइदुर रहमान की मौत पुलिस लॉकअप में पिटाइ के कारण हुई है और इस मामले में दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की धमकी दी है.
वहीं, हरिशचंद्रपुर थाना के आइसी बाबीन मुखर्जी ने बताया कि ओबाइदुर एक मुजरिम था. उसके खिलाफ हत्या का मामले दर्ज हैं. उसकी काफी दिनों से तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद उसे नहीं पीटा गया था.
वह पहले से ही अस्वस्थ था. पुलिस अफसर विकास हालदर ने बताया कि ओबाइदुर को गिरफ्तार करने के बाद ही वह अस्वस्थ हो गया था.
उसे तुरंत हरिशचंद्रपुर ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. मालदा में इलाज संभव नहीं होने के कारण उसे कोलकाता ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया है.
पीटनेवालों में पुलिस अफसर भी शामिल
आरोप है कि ओबाइदुर रहमान को घर से गिरफ्तार कर थाने ले जाकर पुलिस ने खूब पीटा. इस मामले में एक पुलिस अफसर समेत तीन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ मृतक की बेटी हसनारा बीबी ने शिकायत दर्ज करायी है.
क्या है मामला : पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुराने जमीन विवाद मामले में ओबाइदुर के सोनाकुल गांव से 12 किलोमीटर दूर बालुपुर गांव में उसकी बड़ी बेटी हसनारा बीबी के घर से गिरफ्तार किया गया था. बेटी का कहना है कि उसके पिता को गिरफ्तार कर ले जाने के एक घंटे बाद पुलिस ने फोन कर बताया कि उसके पिता अस्वस्थ हो गये हैं. अस्पताल में भरती करना होगा.
घटना बुधवार रात 11 बजे की है. उसी रात उसके पिता को पुलिस के वाहन से मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया. वहां हालत नहीं सुधरने पर चिकित्सकों ने उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया था. हसनारा ने बताया कि जब वह थाने पहुंची, तो उसके पिता बेहोश थे. अस्पताल में भरती कराने के बाद भी होश में नहीं आये. हसनारा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर मानसिक व शारीरिक अत्याचार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement