कोलकाता. ट्रेन में सामान बेचने को लेकर हावड़ा स्टेशन पर दो हॉकर आपस में भिड़ गये. मार-पीट में एक हॉकर का माथा फट गया. घायल हॉकर का नाम संजय सोनकर (30) बताया गया है. घायल हॉकर के घर वालों ने हावड़ा जीआरपी में तीन लोगों को खिलाफ नामजद शिकायत की है. घालय हॉकर के रिश्तेदार राज सोनकर ने बताया कि संजय सोनकर हावड़ा स्टेशन पर ट्रेनों में खाने का सामान बेचता है. शुक्रवार को भी वह नौ नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक ट्रेन में सामान बेच रहा था, तभी कुछ लोग वहां आये और उसकी पिटाई कर दी. संजय सोनकर का आरोप था कि तीनों लोगों में से एक ने उनके उपर चाकू से हमला किया था. घालय संजय का मेडिकल हावड़ा जनरल अस्पताल में कराया गया. राज सोनकर का आरोप था कि काफी मिन्नत के बाद उनका एफआइआर दर्ज किया गया. हालांकि सोनकर ने स्टेशन पर हॉकरी करने के वैध लाइसेंस के बात पर चुप्पी साध ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हॉकरों में लड़ाई सामान बेचनों को लेकर हुई थी.
Advertisement
हावड़ा स्टेशन पर दो हॉकर भिड़े
कोलकाता. ट्रेन में सामान बेचने को लेकर हावड़ा स्टेशन पर दो हॉकर आपस में भिड़ गये. मार-पीट में एक हॉकर का माथा फट गया. घायल हॉकर का नाम संजय सोनकर (30) बताया गया है. घायल हॉकर के घर वालों ने हावड़ा जीआरपी में तीन लोगों को खिलाफ नामजद शिकायत की है. घालय हॉकर के रिश्तेदार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement