मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 14 अगस्त 2013 को बंगाल में इस योजना की शुरु आत की थी. इसके तहत अब तक प्रदेश की 18 लाख कन्याएं लाभान्वित होने का दावा किया गया है, जबकि औरों को जोड़ने की प्रक्रि या चल रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस योजना की सराहना की गयी और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी तारीफ की.
Advertisement
ममता की योजना को पुरस्कार देंगे नरेंद्र मोदी
कोलकाता: केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही हमलावर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री की ओर से नायाब तोहफा मिलने वाला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी की कन्याश्री योजना को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा है और इसके लिए बंगाल को विशेष पुरस्कार देने की घोषणा […]
कोलकाता: केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही हमलावर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री की ओर से नायाब तोहफा मिलने वाला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी की कन्याश्री योजना को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा है और इसके लिए बंगाल को विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है. यह पुरस्कार गुजरात के गांधीनगर में 30 व 31 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्र म में दिया जायेगा.
यह योजना स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को वापस लाने, मानव तस्करी और बाल विवाह पर रोकथाम में काफी कारगर साबित हो रही है. नागरिक सेवा को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भी कन्याश्री योजना को दूसरा स्थान मिल चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement