हावड़ा/हल्दिया: शिवपुर से मंदारमणि घूमने गये दो भाइयों की समुद्र में डूबने से मौत हो गयी, जबकि तीसरा युवक लापता है. यह घटना उस समय घटी, जब तीनों नहाने के लिए समुद्र में उतरे थे. दोनों भाइयों के शव बरामद कर लिये गये हैं, जबकि तीसरा युवक अभी तक लापता है. घटना रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे की है. दोनों भाइयों के नाम अंकित शर्मा (24) व अरूण शर्मा(27) हैं, जबकि लापता युवक का नाम मनीष शर्मा(26) है. मृतकों का घर शिवपुर थाना अंतर्गत फजीर बाजार के पास जीटी रोड स्थित मंगल दीप अपार्टमेंट में है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह छह दोस्त छह बजे सड़क मार्ग से मंदारमणि घूमने गये थे. दोपहर 12 बजे इन लोगों ने वहां पहुंच कर घर पर फोन किया. इसके बाद सभी नहाने के लिए उतरे. बताया जा रहा है कि अचानक ज्वार व तेज हवा आ जाने की वजह से तीनों समुद्र में बह गये. पर्यटकों ने इसकी खबर कांथी पुलिस को दी.
तलाशी अभियान के लिए गोताखोरों को समुद्र में उतारा गया. घंटे भर बाद अंकित व अरुण के शव बरामद किये गये, जबकि मनीष का अभी तक पता नहीं चला है. कांथी पुलिस ने घटना की खबर शिवपुर थाने को दी. पुलिस ने खबर परिवार को दी. खबर मिलते ही पिता रतन शर्मा मंदारमणि के लिए रवाना हो गये हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कांथी महकमा अस्पताल भेजा गया है.