कोलकाता: श्री बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति की ओर से कांवरियों की सुविधा के लिए जामीर बेड़िया, सिंगुर में लगाये गये सेवा शिविर का उदघाटन रविवार को उद्योगपति लक्ष्मण प्रसाद बुबना ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर कार्यक्रम के प्रधान अतिथि मंत्री रवींद्रनाथ भट्टाचार्य ने समिति के सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि कांवरियों की सेवा के साथ-साथ समिति द्वारा स्थानीय विश्रमगृह में सालों भर संचालित होने वाले होमियोपैथिक विभाग, आई क्लीनिक और एक्यूप्रेशर विभाग का लाभ लोगों को बराबर मिल रहा है. समिति सिलाई, क ढ़ाई बुनाई का प्रशिक्षण शिविर भी लगाये तो जरूरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में सुदर्शन कोठारी ने भी अपने विचार रखे.
इस अवसर पर संस्था के भूतपूर्व अध्यक्ष शंकरलाल डीडवानिया का सम्मान किया गया. भागीरथमल गोयल ने कुंकुम, विमल टिबड़ेवाल ने श्रीफल, सीताराम गोयल ने शॉल, सचिव सोहनलाल सिंघी ने गुलाब की माला पहनाकर श्री डीडवानिया को सम्मानित किया. सभापति रमेशचंद्र अग्रवाल ने श्री डीडवानिया का संक्षिप्त परिचय दिया.
उपसभापति सुशील नेवटिया, संदीप खेतावत, उपसचिव प्रदीप जालान, विजय गुप्ता, संयोजक सुरेंद्र बेरीवाल (मुन्ना), सह संयोजक विमल छाजेड़, तनय पोद्दार सहित कार्यकारिणी सदस्य श्रीनारायण सादानी, अजय परसरामपुरिया, प्रेम नेवटिया, अजय परसरामपुरिया, विवेक अग्रवाल, पवन गर्ग, विवेक रामुका, प्रेम नेवटिया, दिनेश कलानी,रमेश गोयल, विजय दारुका व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे. अशोक जैन ने संचालन किया. कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार बिहानी ने बताया कि समिति द्वारा पूरे श्रवण महीने में कांवरियों के लिए नि:शुल्क आवास, भोजन, जलपान व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.