कल्याणी. बुधवार रात कल्याणी नगरपालिका के अध्यक्ष निलिमेष राय चौधरी के घर पर तीन युवकों ने हमला कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार निलिमेष के घर पर तीन युवक बाइक पर सवार होकर पहुंचे और ईंट-पत्थर बरसाने लगे. हालांकि निलिमेष चौधरी उस वक्त घर पर नहीं थे. वे अपने पूरे परिवार के साथ उत्तर बंगाल गये हुए हैं. घर पर एक केयर टेकर है. पत्थर से दरवाजे और खिड़की के शीशे टूट गये हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है. तृणमूल कांग्रेस इस वारदात का आरोप भाजपा पर लगा रही है. भाजपा ने इस घटना की निंदा की. तीन बच्चे घायलकल्याणी. बुधवार शाम थानार पाड़ा थाना इलाके के शादीपुर में एक बम फटने से तीन बच्चे घायल हो गये. उन्हें पास के अस्पताल में भरती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चों खेल रहे थे, तभी पास के झाड़ी में पड़े बम को बॉल समझ कर बच्चे खेलने लगे. तभी अचानक बम फट गया. जिससे तीनों बच्चे घायल हो गये. फिलहाल पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है कि आखिर बम यहां आया कैसे? खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चेयरमैन के घर पर हमला
कल्याणी. बुधवार रात कल्याणी नगरपालिका के अध्यक्ष निलिमेष राय चौधरी के घर पर तीन युवकों ने हमला कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार निलिमेष के घर पर तीन युवक बाइक पर सवार होकर पहुंचे और ईंट-पत्थर बरसाने लगे. हालांकि निलिमेष चौधरी उस वक्त घर पर नहीं थे. वे अपने पूरे परिवार के साथ उत्तर बंगाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement