Advertisement
आज से शुरू होगा काम
हुगली: भद्रेश्वर के तेलिनीपाड़ा स्थित विक्टोरिया जूट मिल में लंबे समय से चल रहा गतिरोध आखिरकार खत्म हो गया. मंगलवार को चंदननगर के एसडीओ पीयूष गोस्वामी के नेतृत्व में एक बैठक की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार से एक नंबर मिल में एक शिफ्ट चलेगा, जबकि दो नंबर मिल में तीनों शिफ्ट […]
हुगली: भद्रेश्वर के तेलिनीपाड़ा स्थित विक्टोरिया जूट मिल में लंबे समय से चल रहा गतिरोध आखिरकार खत्म हो गया. मंगलवार को चंदननगर के एसडीओ पीयूष गोस्वामी के नेतृत्व में एक बैठक की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार से एक नंबर मिल में एक शिफ्ट चलेगा, जबकि दो नंबर मिल में तीनों शिफ्ट काम होगा. हालांकि बैठक खत्म होने के बाद कुछ श्रमिकों ने पहले की तरह मिल चलाने की मांग को लेकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने हंगामा करनेवाले सभी श्रमिकों को खदेड़ दिया.
बैठक में मिल के अध्यक्ष आरके सिंह, जीएम अरूण सिंह, पर्षदीय सचिव तपन दास गुप्ता, विधायक अशोक साव, वाइस चेयरमैन मनोज उपाध्याय के अलावा 15 यूनियनों के प्रतिनिधि में शामिल थे. उल्लेखनीय है कि आठ नवंबर को मिल में झड़प होने के बाद मिल बंद करना पड़ा था. मिल खोलने को लेकर 30 दिसंबर को एक बैठक की गयी थी, जिसमें फैसला लिया गया कि छह जनवरी से मिल खुल जायेगा, लेकिन सिर्फ 260 श्रमिक ही काम करेंगे. प्रबंधन के इस फैसले को लेकर मजदूरों ने हंगामा किया व काम बंद कर दिया था. उसी दिन से मिल में गतिरोध जारी था. मंगलवार को हुई इस बैठक में गतिरोध पूरी तरह खत्म कर दिया गया.
एक मजदूर गिरफ्तार
आठ नवंबर को मिल में झड़प के दौरान पुलिस पर हमला किये जाने के आरोप में मिल के एक श्रमिक मोहम्मद हासिम को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. यह जानकारी एसडीपीओ दिनेश कुमार ने दी. हालांकि मोहम्मद हासिम को पहले भी गिरफ्तार किया गया था. दो दिनों पहले ही उसने उच्च न्यायालय से जमानत ली थी, लेकिन उसे दोबारा गिरफ्तार किये जाने को लेकर सीटू की ओर से एक रैली निकाली गयी व थाना के समक्ष प्रदर्शन किया गया. दिनेश कुमार ने बताया कि पहले मामले में उसे मिल में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था व इस बार उसे दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement