17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष के वॉकआउट के बीच बजट पास

कोलकाता : राज्य सरकार ने शनिवार को सभी विभागों के बजट को पास किया गया, वहीं, विरोधी पार्टियों ने राज्य में हो रही हिंसक घटनाओं व सत्र के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुपस्थिति को मुद्दा बनाते हुए विधानसभा से वॉकआउट किया. विधानसभा में एक दिवसीय सत्र के दौरान कांग्रेस व वाम मोरचा के सदस्यों […]

कोलकाता : राज्य सरकार ने शनिवार को सभी विभागों के बजट को पास किया गया, वहीं, विरोधी पार्टियों ने राज्य में हो रही हिंसक घटनाओं सत्र के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुपस्थिति को मुद्दा बनाते हुए विधानसभा से वॉकआउट किया.

विधानसभा में एक दिवसीय सत्र के दौरान कांग्रेस वाम मोरचा के सदस्यों ने विधानसभा से बहिर्गमन किया और उसकी कार्यवाही का बहिष्कार किया. गौरतलब है कि शनिवार की सुबह नौ बजे शोक प्रस्ताव के साथ विधानसभा में बजट अधिवेशन की शुरुआत हुई.

सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से पश्चिम बंगाल विनियोग विधेयक, 2013 और पश्चिम बंगाल वैट संशोधन विधेयक, 2013 पारित किया गया. राज्य सरकार ने सिगरेट सहित अन्य तंबाकू से बने उत्पादों पर कर की मात्र को 30 से 35 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया था.

अध्यक्ष ने जैसे ही आरएसपी के सदस्य सुभाष नस्कर को राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर स्थगन प्रस्ताव पढ़ने की अनुमति दी, वैसे ही कांग्रेस सदस्यों ने आरोप लगाया कि उनके साथ भेदभाव हो रहा है क्योंकि कार्य मंत्रणा समिति में पहले से यह तय हुआ था कि दिन के एजेंडा के दौरान किसी स्थगन प्रस्ताव की अनुमति नहीं जायेगी. इसके अलावा राज्य में कानूनव्यवस्था के प्रति सवाल उठाते हुए कांग्रेस के विधायकों ने वॉकआउट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें