-गार्डेनरीच इलाके के बिचाली घाट के पास दोपहर 2.30 बजे के करीब घटी घटना-स्टीमर के स्टाफ की मदद से एक को सुरक्षित बचाया गया-दूसरे युवक की तलाश जारी, रामनगर लेन के रहने वाले है दोनों युवककोलकाता. स्टीमर से नदी में गिरे दो युवकों में से एक को सुरक्षित बचा लिया गया. घटना पोर्ट इलाके के बिचाली घाट के पास मंगलवार दोपहर घटी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक एमवी जलतारा स्टीमर के चालक ने पुलिस को स्टीमर से दो युवकों के नदी में गिरने की खबर दी. तत्काल रिवर ट्रैफिक पुलिस को इसकी खबर दी गयी. जिसके बाद तुरंत स्टीमर सेवा को बंद कर तत्काल युवक की तलाश शुरू की गयी. स्टीमर में सवार युवकों ने पुलिस को बताया कि अचानक एक के बाद एक दो युवकों के गिरने से स्टीमर में मौजूद एक स्टाफ भी दोनों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा, इधर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. कुछ देर की तलाशी के दौरान एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बचाये गये युवक का नाम मोहम्मद गुड्डू (16) है. वह गार्डेनरीच इलाके के रामनगर लेन का रहने वाला है. दूसरे युवक की तलाश शुरू की गयी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है. लापता युवक का नाम इरशाद खान (16) है. बताया जा रहा है कि दोनों में से एक का पार फिसलने से वह स्टीमर से नदी में आ गिरा, उसे बचाने में दूसरा युवक भी नदी में गिर गया. दोपहर में घटी इस घटना के कारण कुछ देर तक स्टीमर सेवा प्रभावित रही. लापता युवक को बचाने की कोशिश जारी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्टीमर से नदी में गिरे दो युवक, एक को बचाया
-गार्डेनरीच इलाके के बिचाली घाट के पास दोपहर 2.30 बजे के करीब घटी घटना-स्टीमर के स्टाफ की मदद से एक को सुरक्षित बचाया गया-दूसरे युवक की तलाश जारी, रामनगर लेन के रहने वाले है दोनों युवककोलकाता. स्टीमर से नदी में गिरे दो युवकों में से एक को सुरक्षित बचा लिया गया. घटना पोर्ट इलाके के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement