नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल से तीन दिनों के पश्चिम बंगाल दौरे पर जाएंगे जहां वह कलकत्ता उच्च न्यायालय के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के समापन सत्र में हिस्सा लेंगे.
मुखर्जी कल कोलकाता में जादवपुर विश्वविद्यालय में ‘बिचित्र’ (टैगोर ऑनलाइन वैरियोरम) की शुरुआत करेंगे. राष्ट्रपति भवन की ओर से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘इसी दिन वह कलकत्ता उच्च न्यायालय के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह के समापन सत्र में शिरकत करेंगे.’’राष्ट्रपति मेदिनीपुर कॉलेजियट स्कूल के 175वीं जयंती के अवसर पर छह मई को आयोजित समारोह में भाग लेंगे और कोलकाता स्थित राजभवन में एक पुस्तक समारोह में भी हिस्सा लेंगे.