कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता के निजी सहायक (पीए) गणोश डे को सारदा समूह से निजी तौर पर संपर्क रखने के आरोप में आज माकपा से निष्कासित कर दिया गया.
माकपा सूत्रों ने आज यहां बताया कि डे को पार्टी की जानकारी के बिना चिटफंट घोटाले के आरोप का सामना कर रहे सारदा समूह से निजी तौर पर संपर्क रखने के कारण निष्कासित कर दिया गया है. सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में बिधाननगर पुलिस ने बुधवार को डे को समन किया था.