कोलकाता: बस से घर लौट रही युवती का हार छीनने की कोशिश व छेड़खानी करने के आरोप में चितपुर थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक टाला पोस्ट ऑफिस के निकट रात 10.15 के करीब बस से घर जा रही 19 वर्षीया युवती का हार छीन कर बदमाश भाग रहा था, लेकिन युवती के रोकने पर वह उसका दुपट्टा खींच कर छेड़खानी करने लगा.
युवती के शोर मचाने के बाद आरोपी को लोगों ने दबोच कर बस से नीचे उतार दिया. उसकी जम कर पिटाई करने लगे. तभी श्यामपुकुर ट्राफिक गार्ड के कर्मी ने उसे कब्जे में लेकर चित्तपुर थाने के हवाले कर दिया.