क्लब के सदस्यों पर धावा बोल दिया. इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. स्थिति को संभालने के लिये पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छानबीन जारी है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि रोजाना की तरह जिन्नत घर लौटने के दौरान दुकान में कुछ सामान खरीदने गये थे.
उसी दौरान स्थानीय क्लब के कुछ युवकों ने उन पर अभद्र टिप्पणी की. जिन्नत ने इसका विरोध किया तो क्लब के सदस्यों ने लाठी एवं रॉड से उनकी बुरी तरह पिटायी कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने स्थानीय निवासियों की मदद से उसे बर्दवान मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना से स्थानीय निवासियों का आक्रोश फूट पड़ा जिससे दुबराजदिघी मुहल्ला रणक्षेत्र में बदल गया. नाराज लोगों ने तोड़फोड़ आरंभ कर दी.