कोलकाता. भाजपा प्रतिनिधि दल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ मिल कर उन्हें तृणमूल कांग्रेस की बैलेंस शीट में खामियों की ओर ध्यान आकृष्ट किया. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को दिये अपने ज्ञापन में भाजपा ने कहा कि है कि तृणमूल महासचिव मुकुल राय ने गत 31 मार्च 2014 को तृणमूल का बैलेंस शीट दिया था. इसमें कहा गया है कि त्रिनेत्र कंसलटेंट्स प्रा.लि. ने 1.40 करोड़ रुपये का योगदान पार्टी को अपने इलाहाबाद बैंक के आरटीजीएस के जरिये दिया है. भाजपा ने पत्र में कहा है कि उक्त कंपनी ने इलाहाबाद बैंक से कोई आरटीजीएस नहीं किया. कंपनी का उक्त बैंक में कोई खाता ही नहीं है. कंपनी ने भी अपने ऑडिटेड बैलेंस शीट में ऐसा कोई योगदान रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज तथा आयकर अधिकारियों को नहीं दिखाया है. यह स्पष्ट है कि कंपनी ने ऐसा कोई योगदान नहीं किया जैसा कि मुकुल राय ने दावा किया है. भाजपा ने मुकुल राय को गलत सूचना देने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी करने की मांग की है साथ ही इस दिशा में जांच करने की भी मांग पार्टी की ओर की गयी है. प्रतिनिधि दल में असीम सरकार, प्रभाकर तिवारी, शिशिर बाजोरिया, संजय सिंह शामिल थे.
Advertisement
भाजपा प्रतिनिधिदल ने मुख्य चुनाव अधिकारी को तृणमूल के खिलाफ शिकायत सौंपी
कोलकाता. भाजपा प्रतिनिधि दल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ मिल कर उन्हें तृणमूल कांग्रेस की बैलेंस शीट में खामियों की ओर ध्यान आकृष्ट किया. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को दिये अपने ज्ञापन में भाजपा ने कहा कि है कि तृणमूल महासचिव मुकुल राय ने गत 31 मार्च 2014 को तृणमूल का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement