हल्दिया. सिनेमा में अभिनय का लालच देकर नाबालिग छात्रा के अपहरण का आरोप नृत्य शिक्षक पर लगा है. घटना पांसकुड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरनगर गांव की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव की रहनेवाली महिला अंजलि दास की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की नौवीं कक्षा में पढ़ती है. पढ़ाई के अलावा छात्रा गांव के ही प्रताप माली के पास कुछ दिनों से नृत्य का प्रशिक्षण लेती थी. आरोप है कि तीन जनवरी को नृत्य के एक कार्यक्रम में ले जाने के नाम पर प्रताप उक्त छात्रा को उसके घर से ले गया. उसके बाद से छात्रा लापता है. प्रताप माली का भी पता नहीं चल रहा है. इसके बाद छात्रा के परिवार ने प्रताप के खिलाफ अपहरण की शिकायत पांसकुड़ा थाने में दर्ज करायी. अंजलि दास का आरोप है कि उसकी बेटी को कई दिनों से प्रताप सिनेमा में चांस दिलाने की बात कह रहा था, लेकिन वह राजी नहीं हो रहे थे. तीन जनवरी को वह रिश्तेदार के घर चले गये थे. घर में उनकी लड़की अकेली थी. इसका फायदा उठा कर शिक्षक ने उसका अपहरण कर लिया. उसका मोबाइल फोन भी स्विच्ड ऑफ है. पांसकुड़ा थाना के प्रभारी विश्वजीत हालदार ने बताया कि छात्रा के लापता होने की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
Advertisement
नृत्य शिक्षक पर नबालिग छात्रा के अपहरण का आरोप
हल्दिया. सिनेमा में अभिनय का लालच देकर नाबालिग छात्रा के अपहरण का आरोप नृत्य शिक्षक पर लगा है. घटना पांसकुड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरनगर गांव की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव की रहनेवाली महिला अंजलि दास की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की नौवीं कक्षा में पढ़ती है. पढ़ाई के अलावा छात्रा गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement