Advertisement
पूर्व रेलवे के 11 रेलकर्मी सम्मानित
कोलकाता: पूर्व रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन में बेहद सावधानी और सतर्कता बरतनेवाले कर्मचारियों को मासिक सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया. पूर्व रेलवे ने ट्रेन परिचालन में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मासिक सुरक्षा पुरस्कार की अवधारणा की शुरुआत की. इस दौरान सुरक्षा पुरस्कार समारोह में पूर्व रेलवे के 11 कर्मचारियों को पुरस्कार देकर […]
कोलकाता: पूर्व रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन में बेहद सावधानी और सतर्कता बरतनेवाले कर्मचारियों को मासिक सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया. पूर्व रेलवे ने ट्रेन परिचालन में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मासिक सुरक्षा पुरस्कार की अवधारणा की शुरुआत की. इस दौरान सुरक्षा पुरस्कार समारोह में पूर्व रेलवे के 11 कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. समारोह में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने बताया कि इस मासिक सुरक्षा पुरस्कार से हम ट्रेन दुर्घटनाओं के प्रतिशत को शून्य करना चाहते हैं.
पूर्वी रेलवे के मुख्यालय फेयरली प्लेस में आयोजित कार्यक्रम में इस दौरान अपर महाप्रबंधक बीके पटेल, मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता के साथ पूर्व रेलवे के सभी विभागों के प्रधान अधिकारी उपस्थित थे. पुरस्कृत कर्मचारियों में ट्रैक्शन पावर नियंत्रक / हावड़ा एसके दत्ता और एसके मंडल, लिलुआ के एसएम आरके यादव, लिलुआ के शंट मैन मुर्तजा शेख, लोको पायलट (हावड़ा) आर मंडल, गार्ड (अंडाल- आसनसोल) संतु माल, टेक (सी एंड डब्ल्यू-मालदा) नरेश मांझी और खिदिर बख्श, लोको पायलट-पास (हावड़ा) अरबन सिन्हा, गार्ड (मालदा) डीएस जमुड़ा, ट्रैक मैन (साहेबगंज) विनोद चौहान.
इस दौरान महाप्रबंधक ने उन विभागों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने अपने परिसर को स्वच्छ बनाये रखने पर जोर दिया. इनमें मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, निर्माण, चिकित्सा विभाग तथा इंजीनियरिंग विभाग शामिल हैं. महाप्रबंधक ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और ट्रेन के डिब्बों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए रेल यात्रियों, मंडल रेल प्रबंधकों और विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement