कोलकाता: देशभर से गंगासागर तीर्थ के लिए हावड़ा स्टेशन पहुंच रहे तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए हावड़ा स्टेशन प्रशासन ने स्टेशन परिसर में सहायता केंद्र खोला है.
स्टेशन के पूछताछ केंद्र के पास खोले गये सहायता केंद्र में बुकिंगकर्मियों (टीटीई) को तैनात किया गया है. सहायता केंद्र में तीर्थयात्रियों को ट्रेनों के आवागमन के साथ यात्री निवास और गंगासागर के बारे में विभिन्न जानकारियां उपलब्ध करायी जा रही हैं. मंगलवार को डाउन कालका मेल, अमृतसर मेल, तूफान मेल, विभूति एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस के साथ यूपी-बिहार से होकर आनेवाली सभी ट्रेनों से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री हावड़ा स्टेशन पहुंचे.
तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवानों को भी हावड़ा स्टेशन पर तैनात किया गया है. रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस के जवानों को हावड़ा स्टेशन पर ट्रेनों और प्लेटफॉर्म की विशेष निगरानी करते देखा गया. हावड़ा स्टेशन के न्यू और ओल्ड कांप्लेक्स के कैब रोड में प्रवेश करनेवाले सभी वाहनों की विशेष जांच की गयी. रेलवे सुरक्षा बल के जवान लाउडस्पीकर के माध्यम से तीर्थयात्रियों को अंजान व्यक्ति से सतर्क रहने की हिदायत देते रहे.