कोलकाता. ऐतिहासिक कॉलेज स्ट्रीट मार्केट एक नये रूप में नजर आ रहा है. नवनिर्मित कॉलेज स्ट्रीट के बी ब्लॉक के दुकानदारों को चाबी सौंपने का सिलसिला जारी है. मार्केट के पुराने दुकानदारों के साथ बातचीत कर कोलकाता नगर निगम दुकान की चाबी उनके हवाले कर रहा है. लेकिन निगम के इस फैसले से कॉलेज स्ट्रीट मार्केट के व्यवसायी खुश नहीं हैं. निगम प्रशासन व दुकानदारों के लिए मार्केट का सी ब्लॉक एक बड़ी समस्या बनी हुई है. व्यवसायियों के साथ डेवलपर की बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पायी, जिसके कारण ब्लॉक सी का काम अब तक शुरू ही नहीं हुआ है. पिछले वाम मोरचा बोर्ड ने पब्लिक, प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर कॉलेज स्ट्रीट मार्केट के नवीनीकरण का काम शुरू किया था. निर्माण के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में दुकानदारों को मार्कस स्क्वायर में जगह दी गयी थी. कॉलेज स्ट्रीट मार्केट को एक आधुनिक शॉपिंग मॉल के रूप में 18 महीने के अंदर वजूद में लाने का समझौता हुआ था, पर निर्धारित समय से काफी वक्त गुजरने के बावजूद इस मार्केट का काम अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है. जिन दुकानदारों को चाबियां मिली हैं, उनमें से कई का कहना है कि उन्हें उचित जगह पर दुकान नहीं दी गयी है. कुछ दुकान के साइज में कमी किये जाने के भी आरोप लगा रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
अब तक नहीं शुरू हो पाया है कॉलेज स्ट्रीट के ब्लॉक सी का काम
कोलकाता. ऐतिहासिक कॉलेज स्ट्रीट मार्केट एक नये रूप में नजर आ रहा है. नवनिर्मित कॉलेज स्ट्रीट के बी ब्लॉक के दुकानदारों को चाबी सौंपने का सिलसिला जारी है. मार्केट के पुराने दुकानदारों के साथ बातचीत कर कोलकाता नगर निगम दुकान की चाबी उनके हवाले कर रहा है. लेकिन निगम के इस फैसले से कॉलेज स्ट्रीट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement