कोलकाता. कोयले की उपलब्धता नहीं होने के कारण एनटीपीसी द्वारा बर्दवान जिले के कटवा में बनाया जानेवाला प्रोजेक्ट और छह महीने देर से शुरू होगा. एनटीपीसी इस प्रोजेक्ट पर काम जल्द से जल्द शुरू करना चाहती है, लेकिन प्लांट के लिए कोयला मिलने में देरी होगी. ऐसी ही जानकारी कंपनी के चेयरमैन अरूप राय चौधरी ने दी. गौरतलब है कि शनिवार को वह कटवा में प्लांट के लिए प्रस्तावित जगह का दौरा करने के लिए गये थे. उन्होंने कहा कि अगले छह महीने के अंदर ही यहां प्रोजेक्ट का काम शुरू किया जायेगा. इस दिन प्लांट के प्रस्तावित स्थल के परिदर्शन के समय चेयरमैन अरूप राय चौधरी के साथ-साथ डीपीसीएल के चेयरमैन दुर्गा गोस्वामी, अतिरिक्त जिलाधिकारी अशोक शाह, एनटीपीसी कटवा के महाप्रबंधक अभिजीत सेन व कटवा के बीडीओ मृदुल हालदार उपस्थित रहे. गौरतलब है कि एनटीपीसी ने यहां वाम मोरचा के कार्यकाल के समय से ही कटवा में प्रोजेक्ट बनाने का निर्णय लिया था. यह प्रोजेक्ट पहले एक हजार एकड़ जमीन पर बनने वाली थी, लेकिन बाद में जमीन नहीं मिलने के कारण जमीन के परिमाण को कम कर दिया गया. तत्कालीन सरकार ने यहां सिर्फ 556 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था. वर्तमान सरकार ने प्रोजेक्ट के लिए 100 एकड़ जमीन दी है और साथ ही कंपनी ने भी अब किसानों से सीधे 220 एकड़ जमीन खरीदने की योजना बनायी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
छह माह देर से शुरू होगा कटवा प्रोजेक्ट
कोलकाता. कोयले की उपलब्धता नहीं होने के कारण एनटीपीसी द्वारा बर्दवान जिले के कटवा में बनाया जानेवाला प्रोजेक्ट और छह महीने देर से शुरू होगा. एनटीपीसी इस प्रोजेक्ट पर काम जल्द से जल्द शुरू करना चाहती है, लेकिन प्लांट के लिए कोयला मिलने में देरी होगी. ऐसी ही जानकारी कंपनी के चेयरमैन अरूप राय चौधरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement