Advertisement
विकास मॉडल के रूप में बंगाल को पेश करें : कलराज
चीन में निर्मित सामानों की खपत चिंता का विषय कोलकाता : मध्य व लघु उद्योगों के विकास से बंगाल का विकास संभव है. इन उद्योगों के विकास के लिए जितनी पहल की जायेगी, उतना विकास राज्य का भी होगा. अत: बंगाल को विकास मॉडल के रूप में पेश करना होगा. देश के विकास के लिए […]
चीन में निर्मित सामानों की खपत चिंता का विषय
कोलकाता : मध्य व लघु उद्योगों के विकास से बंगाल का विकास संभव है. इन उद्योगों के विकास के लिए जितनी पहल की जायेगी, उतना विकास राज्य का भी होगा. अत: बंगाल को विकास मॉडल के रूप में पेश करना होगा. देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तत्पर है.
यह बात माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइसेस मंत्री कलराज मिश्र ने शुक्रवार को महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे देश में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने का प्रयास जारी है. इस बाबत इक्यूपमेंट सेंटर खोले जा रहे हैं. बंगाल में भी इसकी प्रक्रिया जारी है. राज्य के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ लघु उद्योगों से संबंधित जानकारी देनी चाहिए.
लघु उद्योगों की उन्नति से रोजगार के अवसर भी मुहैया होंगे. उन्होंने चीन से तैयार सामानों की बढ़ती खपत को चिंता का विषय बताते हुए कहा कि हमारे देश में लघु व मध्य उद्योगों के विकास से इस पर लगाम लगायी जा सकती है. जरूरत है लघु व मध्य उद्योगों के जरिये देश में ज्यादा से ज्यादा सामान तैयार हो और इसकी खपत अपने देश में तो हो ही, साथ ही यहां तैयार किये सामानों का निर्यात साथ विदेशों में भी हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement