Advertisement
इलाके में फैली गैस से लोगों में दहशत
पाइपलाइन में सप्लाई बंद के बावजूद जमीन से निकल रही गैस कोलकाता : मोचीपाड़ा इलाके के 8 नंबर अपरूली लेन में एक पेइंग गेस्ट सुमंतिका बनर्जी (21) की मौत के पीछे के असली कारण का पता जहां पुलिस अब तक नहीं लगा सकी है, वहीं इलाके में गैस कहां से निकल रहा है इसके पीछे […]
पाइपलाइन में सप्लाई बंद के बावजूद जमीन से निकल रही गैस
कोलकाता : मोचीपाड़ा इलाके के 8 नंबर अपरूली लेन में एक पेइंग गेस्ट सुमंतिका बनर्जी (21) की मौत के पीछे के असली कारण का पता जहां पुलिस अब तक नहीं लगा सकी है, वहीं इलाके में गैस कहां से निकल रहा है इसके पीछे के कारण का पता भी नहीं चल सका है.
पुलिस की तरफ से सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी, ओएनजीसी और जादवपुर विश्वविद्यालय के एक्सपर्ट से गैस के श्रोत का पता लगाने के लिए पत्र लिख कर मदद मांगी गयी है. प्राथमिक जांच में मौत के कारण कमरे में अतिरिक्त गैस का भर जाना बताया जा रहा है.
जांच में जमीन के अंदर गैस पाइप लाइन के मिलने से वहां से गैस लीक होने का अनुमान लगाया गया था. पुलिस का कहना है कि गैस पाइपलाइन में गैस की सप्लाई बंद कर देने के बाद सड़क पर खुदाई कर लीकेज स्थान को ढूंढ़ा गया, लेकिन पाइप में कहीं लीक नहीं मिला. सड़क की खुदाई करने के बाद से पाइप लाइन में गैस की सप्लाई बंद होने के बावजूद इलाके में गैस फैल रहा है.
अब तक पीजी के अंदर सुमंतिका के कमरे में निकलता था, लेकिन अब यह गैस पूरे इलाके में फैल रहा है. इससे इलाके के लोग दहशत में है. गैस कहां से निकल रहा है, इसका पता अब तक नहीं चल सका है. इस मामले में लाल बाजार के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि शुक्रवार को भी इलाके में लालबाजार के होमेसाइड विभाग के कर्मी पहुंचे थे. दो घंटे तक जांच की गयी, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला. अब ओएनजीसी, सीएफएसएल के अधिकारी व जादवपुर विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. गैस के श्रोत का पता लगाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है.
ज्ञात हो कि मोचीपाड़ा इलाके के पीजी के अंदर दो छात्र अचेत हालत में पायी गयी. जिसमें प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय की छात्र सुमंतिका बनर्जी जो कि जलपाइगुड़ी की रहने वाली थी उसने चिकित्सा के दौरान दम तोड़ दिया. उसके साथ रहने वाली दूसरी युवती सुवर्ना लामा अचेत मिली. सुवर्ना कार्शियांग की रहनेवाली है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement