28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताओं ने दिखायी मानवता

कोलकाता: आम तौर पर भले ही राजनीति को लोग सेवा का एक माध्यम मानते हैं, लेकिन आज के इस युग में राजनीति के माध्यम से दूसरों का सहयोग करते कम ही लोगों को देखा जाता है. अधिकतर राजनीति से जुड़े लोगों को आत्म स्वार्थ व पार्टी के स्वार्थ की राजनीति करते देखा जाता है, लेकिन […]

कोलकाता: आम तौर पर भले ही राजनीति को लोग सेवा का एक माध्यम मानते हैं, लेकिन आज के इस युग में राजनीति के माध्यम से दूसरों का सहयोग करते कम ही लोगों को देखा जाता है. अधिकतर राजनीति से जुड़े लोगों को आत्म स्वार्थ व पार्टी के स्वार्थ की राजनीति करते देखा जाता है, लेकिन कोलकाता के वार्ड 46 के वाटरलू स्ट्रीट में राजनीति के माध्यम से जरूरतमंद की सेवा व सहयोग करते तृणमूल कांग्रेस नेताओं को देखा गया.

बीते 21 फरवरी को धर्मतल्ला के आठ नंबर वाटरलू स्ट्रीट में सड़क दुर्घटना में स्थानीय मोटिया श्रमिक रफीक खान बुरी तरह से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ वार्ड 46 तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीधर पांडेय के नेतृत्व में तृणमूल के कई समर्थक घटना स्थल पर पहुंचे.

उसके बाद अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गयी. रफीक बिहार के मुज्जफरपुर जिले के रहने वाले थे, कोलकात में मुटिया-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. जिस वाहन से रफीक की मौत हुई थी, वह वीआइपी के रहने वाले सुरेश मंत्री का था. वार्ड अध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि रफीक की मृत्यु से परिवार को जो क्षति हुई, उसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती.

लेकिन हमने यह निर्णय लिया कि ऐसा कुछ किया जाये, जिससे परिवार के भरण पोषण में सहयोग हो. इसी उद्देश्य से वाहन मालिक सुरेश मंत्री से संपर्क साधा गया व हर्जाने की मांग की गयी. मंत्री ने भी सहयोग का परिचय दिया एवं सबसे पहले खान के पार्थिव शरीर को बिहार भेजने व अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये का सहयोग राशि 22 फरवरी को प्रदान किया.

जिसे हमने उनके परिवार को लोगों को देकर बिहार भेजा. उसके बाद भी वार्ड युवा तृणमूल की ओर से परिवार के भरण-पोषण के लिए वाहन मालिक से आर्थिक सहयोग की मांग की गयी. खान के परिवार के लोगों व वाहन मालिक के रजामंजी के बाद हर्जाने के रूप में और दो लाख रुपये के सहयोग राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया. इसी क्रम में वार्ड 46 तृणमूल युवा कांग्रेस के सहयोग व वाहन मालिक सुरेश मंत्री द्वारा वाटरलू स्ट्रीट पार्टी कार्यालय में रफीक खान की विधवा पत्नी कमरूल खान को दो लाख रुपये का ड्राफ्ट प्रदान कराया गया. सहयोग व सेवा की इस संपूर्ण प्रक्रिया में तृणमूल नेता जेडएच खान, मकबूल खान, कृष्णा सिंह, मुंशी दूबे, मोहम्मद साले खान, ताज आलम, तनवीर अख्तर, पीएन झा सहित अन्य तृणमूल समर्थकों का सक्रिय सहयोग रहा. सहयोग राशि के रूप में हर्जाना मिलने के बाद खान के परिवार की ओर से थाना में दायर शिकायत को वापस ले लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें