फोटो है कोलकाता. माया नहीं प्रेम से वशीभूत होकर श्रीकृष्णा से मिलो,तब तो तुम्हें वह मिल जायेंगे, जिसकी तुमने कल्पना भी नहीं की होगी. वहीं, माया के वशीभूत होकर प्रभु से कुछ पाने की लालसा या इच्छा लेकर उनके पास जाओगे तो इच्छाएं तो पूरी होंगी पर संतुष्टि नहीं मिलेगी. जीवन में सुख चाहते हो तो प्रभु से धन-वैभव की कामना मत करो. प्रभु से स्वयं उनको मांग लो. जीवन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी. ये बातें बुधवार को व्रिप फाउंडेशन जोन-7 चैप्टर दक्षिण हावड़ा के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद््भागवत कथा के समापन अवसर पर कथा प्रवक्ता पूजा जोशी ने कहीं. पूजा जोशी ने आज की कथा में कृष्ण सुदामा के पे्रम का सुंदर वर्णन किया. उन्होंने कहा कि सुदामा भगवान से सिर्फ प्रेम पाने के लिए मिले. उनके मन में भगवान से कुछ पाने की लालसा नहीं थी. यही कारण था कि भगवान ने उन्हें वह सब कुछ दिया, जो बिरले भी नहीं पाते. मदनलाल जोशी, दुर्गा व्यास, प्रदीप आसोपा, गोपाल राम शर्मा, महेंद्र आसोपा, दिलीप सिखवाल और यजमान सज्जन शर्मा सपत्नीक कार्यक्रम में उपस्थित हुए. कथा के समापन अवसर पर एक शोभायात्रा कथा स्थल राय भवन से रामजी के मंदिर तक पहुंची.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रेम से वशीभूत होकर मिलो कृष्णा से: पूजा जोशी
फोटो है कोलकाता. माया नहीं प्रेम से वशीभूत होकर श्रीकृष्णा से मिलो,तब तो तुम्हें वह मिल जायेंगे, जिसकी तुमने कल्पना भी नहीं की होगी. वहीं, माया के वशीभूत होकर प्रभु से कुछ पाने की लालसा या इच्छा लेकर उनके पास जाओगे तो इच्छाएं तो पूरी होंगी पर संतुष्टि नहीं मिलेगी. जीवन में सुख चाहते हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement