घटना की खबर रीवर ट्रैफिक पुलिस को दी गयी, जिसके बाद गोताखोरों की मदद से उक्त व्यक्ति की दिन भर तलाश की गयी. पुलिस के मुताबिक, उक्त व्यक्ति के नदी में गिरने से पहले उसकी जेब से एक स्लिप गिर गया था. उसके आधार पर उसकी शिनाख्त विद्युत दौरा (46) के रूप में हुई है. वह हावड़ा के उलबेड़िया का रहनेवाला है.
स्टैंड रोड में एक गैस ओवन रिपेयरिंग कंपनी का वह कर्मचारी है. नौकरी ज्वाइन करने के लिए ही वह स्टीमर से मिलेनियम पार्क आ रहा था. इसी बीच पैर फिसलने से वह नदी में गिर पड़ा. दिन भर कोशिश के बावजूद उसका सुराग नहीं मिला. उसकी तलाश की जा रही है.