Advertisement
हावड़ा में प्रमोटर पर जानलेवा हमला
हावड़ा: बेंटरा थाना अंतर्गत माकड़दाह इलाके में सानपुर मोड़ पर मंगलवार की शाम बदमाशों ने एक प्रमोटर की जान लेने की कोशिश की. गंभीर रूप से घायल प्रमोटर शेख मुन्ना (35) को हावड़ा जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. उन्हें आइसीयू में रखा गया है. उनके शरीर के कई स्थानों पर गहरे घाव हैं. […]
हावड़ा: बेंटरा थाना अंतर्गत माकड़दाह इलाके में सानपुर मोड़ पर मंगलवार की शाम बदमाशों ने एक प्रमोटर की जान लेने की कोशिश की. गंभीर रूप से घायल प्रमोटर शेख मुन्ना (35) को हावड़ा जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. उन्हें आइसीयू में रखा गया है. उनके शरीर के कई स्थानों पर गहरे घाव हैं. हालत चिंताजनक बनी हुई है. वह बेलिलियस रोड के रहनेवाले हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शेख मुन्ना का सानपुर मोड़ पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. मंगलवार की शाम वह अपने कंस्ट्रक्शन साइट की जानकारी के लिए वहां गये थे. इस दौरान हथियारों से लैस पांच-छह बदमाश उन्हें पकड़ कर अपने साथ पास की एक गली में ले गये. वहां बदमाशों ने उन पर चापड़ व अन्य धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. बुरी तरह से घायल होकर शेख मुन्ना के जमीन पर गिरने के बाद उन्हें मरा हुआ समझ कर बदमाश वहां से भाग गये. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से बाद में उन्हें लहूलुहान अवस्था में हावड़ा जिला अस्पताल लाया गया. बाद में वहां से उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भरती किया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों शेख मुन्ना के पास कोई फोन कॉल आये थे, जिनमें उनसे 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. शेख मुन्ना ने रुपये देने से इनकार कर दिया था. इस कारण उन पर हमला किया गया है. इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) निशात परवेज का कहना है कि घटना के पीछे कोई रंजिश है या कुछ और कारण, इसकी जानकारी के लिए मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement