13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर का हुआ उदघाटन

कोलकाता: युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास ने मंगलवार को नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम में 40 वें इस्टर्न इंडिया साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर 2015 का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि यह ऐतिहासिक मौका है जब देश के विभिन्न राज्यों के साइंस प्रेमी यहां […]

कोलकाता: युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास ने मंगलवार को नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम में 40 वें इस्टर्न इंडिया साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर 2015 का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि यह ऐतिहासिक मौका है जब देश के विभिन्न राज्यों के साइंस प्रेमी यहां एक उद्देश्य से यहां एकत्रित हुए हैं.

उन्होंने बिरला इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलोजिक्ल म्यूजियम द्वारा इस्टर्न इंडिया साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर 2015 के आयोजन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. संस्थान के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौतम शील ने बताया कि फेयर में सिक्किम, नगालैंड, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिसा के साथ बंगाल के 336 स्कूलों और 80 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

उद्घाटन कार्यक्रम में निदेशक एनआइबीजी, डॉ. पार्थ पी मजूमदार, योगोडा मठ दक्षिणोश्वर के प्रमुख स्वामी शुद्धानंद गिरी, चेयरमैन टेक्नो इंडिया ग्रुप, गौतम चौधरी, डीजी नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम जी एस राउतेला और निदेशक बीआइटीएम, शेख इमदादुल इसलाम मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें