उन्होंने बिरला इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलोजिक्ल म्यूजियम द्वारा इस्टर्न इंडिया साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर 2015 के आयोजन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. संस्थान के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौतम शील ने बताया कि फेयर में सिक्किम, नगालैंड, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिसा के साथ बंगाल के 336 स्कूलों और 80 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
उद्घाटन कार्यक्रम में निदेशक एनआइबीजी, डॉ. पार्थ पी मजूमदार, योगोडा मठ दक्षिणोश्वर के प्रमुख स्वामी शुद्धानंद गिरी, चेयरमैन टेक्नो इंडिया ग्रुप, गौतम चौधरी, डीजी नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम जी एस राउतेला और निदेशक बीआइटीएम, शेख इमदादुल इसलाम मुख्य रूप से मौजूद थे.